scriptमंत्री ने घर में लगवाया टीका, विवादों में घिरे तो कहा डाका तो नहीं डाला | Minister injected vaccine at home, surrounded in controversies | Patrika News
बैंगलोर

मंत्री ने घर में लगवाया टीका, विवादों में घिरे तो कहा डाका तो नहीं डाला

केन्द्र ने मांगी रिपोर्ट

बैंगलोरMar 03, 2021 / 06:27 pm

Santosh kumar Pandey

bc_patil.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल (Karnataka Agriculture Minister BC Patil) अपने घर में ही कोविड-19 टीका (coronavirus vaccine) लगवाकर विवादों में घिर गए हैं। केन्द्र ने इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
मालूम हो कि पाटिल (64) और उनकी पत्नी ने हावेरी जिले में अपने हीरेकेरूर स्थित आवास में टीका लगवाया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और अन्य लोगों ने इसकी आलोचना की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रोटोकॉल के तहत इसकी अनुमति नहीं है। हमने इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आए पाटिल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनका इरादा जनता को परेशानी से बचाने का था। उन्होंने ऐसा करके कोई अपराध नहीं किया है। मंत्री ने कहा कि क्या मैंने कोई चोरी की है या डाका डाला है। मैंने तो सिर्फ घर पर टीका लगवाया है।
पाटिल ने कहा कि उनके अस्पताल जाने पर वहां प्रतीक्षा कर रहे लोगों को परेशानी होती।

Home / Bangalore / मंत्री ने घर में लगवाया टीका, विवादों में घिरे तो कहा डाका तो नहीं डाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो