scriptयौन शोषण के आरोपों से घिरे मंत्री जारकीहोली ने दिया इस्तीफा | Minister Zarakiholi resigns due to allegations of sexual exploitation | Patrika News
बैंगलोर

यौन शोषण के आरोपों से घिरे मंत्री जारकीहोली ने दिया इस्तीफा

नौकरी दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप

बैंगलोरMar 03, 2021 / 04:35 pm

Santosh kumar Pandey

ramesh-jarkiholi-.jpg
बेंगलूरु. यौन शोषण का आरोप लगने के बाद (allegations of sexual harassment) कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi ) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए इस्तीफे में जारकीहोली ने लिखा है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सत्य से परे हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं निर्दोष हूं, फिर भी नैतिक आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
मालूम हो कि मंगलवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक कथित सीडी जारी की थी और पुलिस आयुक्त कमल पंत से मिलकर महिला को सुरक्षा दने की मांग की थी। हालांकि इस सीडी की पुष्टि नहीं सकी है। इसके बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री पर हमला बोला था और उनके इस्तीफे की मांग की थी।
आरोप है कि नौकरी दिलाने के बहाने मंत्री ने दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में महिला का यौन शोषण किया। कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।

Home / Bangalore / यौन शोषण के आरोपों से घिरे मंत्री जारकीहोली ने दिया इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो