scriptमंत्रिमंडल में शामिल होंगे विधान पार्षद योगेश्वर | MLC Yogeswar will be inducted in ministry | Patrika News
बैंगलोर

मंत्रिमंडल में शामिल होंगे विधान पार्षद योगेश्वर

सीएम ने दिए संकेत

बैंगलोरDec 03, 2020 / 09:23 am

Sanjay Kulkarni

मंत्रिमंडल में शामिल होंगे विधान पार्षद योगेश्वर

मंत्रिमंडल में शामिल होंगे विधान पार्षद योगेश्वर

बेंगलूरु. विधान परिषद सदस्य सीपी योगेश्वर के मंत्री बनने को लेकर पार्टी में चल रहे विवाद का पटाक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने योगेश्वर को मंत्री बनाने के संकेत दिए हैं।विधानसौैधा परिसर में केंगल हनुमंतय्या की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित समारोह में हनुमंतय्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा की योगेश्वर को मंत्री बनाना सुनिश्चित है।
इससे पहले मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव पीएम रेणुकाचार्य तथा विधायक राजू गौड़ा ने विधानसभा के चुनाव में हारनेवाले सीपी योगेश्वर को मंत्री बनाने पर आपत्ति व्यक्त की थी। दूसरी तरफ जलसंसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली सीपी योगेश्वर को मंत्री बनाने के लिए पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने वालों में अग्रणी थे।
हाल में भाजपा विधायक राजूगौडा ने योगेश्वर को मंत्री बनाने का विरोध करते हुए कहा था कि अगर विधानसभा के चुनाव हारनेवालों को मंत्री बनाया जा सकता है तो मालिकय्या गुत्तेदार तथा बाबूराव चिंचनसूर मंत्री क्यों नहीं बन सकते है। इससे पहले चुनाव हारनेवाले लक्ष्मण सवदी को हमने उपमुख्यमंत्री बनाया है। साथ में 3-4 बार चुनाव जीतनेवाले विधायकों की अनदेखी कर चुनाव हारनेवालों को मंत्री बनाना तार्किक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इन सभी विवादों के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने सीपी योगेश्वर को मंत्री बनाने का बयान देकर सभी को झटका दिया है।

13 वें बेंगलूरु अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के आयोजन की मंजूरी
बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 13 फरवरी से बेंगलूरु. 13 वें बेंगलूरु अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आयोजन 25 फरवरी से होगा। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने इसकी मंजूरी दे दी है। कर्नाटक फिल्म अकादमी के अध्यक्ष सुनील पुराणिक ने यह जानकारी दी।
उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बाद में उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर आयोजन किया जाएगा। अनुमति मिलने के कारण अब तैयारियां शुरू की जा रही हैं। कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एस जयराज, आर्ट डायरेक्टर विद्याशंकर, कर्नाटक पर्यटन विकास निगम की अध्यक्ष अभिनेत्री श्रुति, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ पीएस हर्ष उपस्थित थे।

Home / Bangalore / मंत्रिमंडल में शामिल होंगे विधान पार्षद योगेश्वर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो