scriptसिद्धरामय्या ने दी चुनौती, मोदी सच्चे तो डायरी मामला लोकपाल को सौंपें | Modi's true diary handed over to the Lokpal | Patrika News
बैंगलोर

सिद्धरामय्या ने दी चुनौती, मोदी सच्चे तो डायरी मामला लोकपाल को सौंपें

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि सच्चे हैं तो उन्हें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा के डायरी मामले को जांच के लिए लोकपाल को सौंपना चाहिए।

बैंगलोरMar 24, 2019 / 11:48 pm

शंकर शर्मा

सिद्धरामय्या ने दी चुनौती, मोदी सच्चे तो डायरी मामला लोकपाल को सौंपें

सिद्धरामय्या ने दी चुनौती, मोदी सच्चे तो डायरी मामला लोकपाल को सौंपें

हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि सच्चे हैं तो उन्हें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा के डायरी मामले को जांच के लिए लोकपाल को सौंपना चाहिए। हुबली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में सिद्धरामय्या ने कहा कि केंद्र में आपकी ही सरकार है।

सच्चे हो तो आपमें घबराहट क्यों है। चोर मन होने से इस प्रकार बयान दे रहे हैं। ईमानदार हो तो इस मामले को लोकपाल को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुमकूरु लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से सांसद मुद्देहनुमेगौड़ा नाराज हैं। उनके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे के संबंध में उनके साथ बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

राज्य के मंत्री सीएस शिवल्ली की मृत्यु पर शोक जताते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि शिवल्ली ईमानदार, सरल एवं सज्जन राजनेता थे। शिवल्ली से उनका वर्षों से परिचय था। तीन बार विधायक बनने वालों को इस बार मंत्री बनाया गया था। वे इतनी जल्दी वे हमसे दूर चले जाएंगे ऐसा नहीं लगा था। शिवल्ली के निधन से इस भाग में पार्टी को भारी नुकसान हुआ है।

गठबंधन धर्म नहीं मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: सारा महेश
बेंगलूरु. पर्यटन मंत्री एसआर महेश ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच हुए करार के मुताबिक दोनों पक्षों के नेता संयुक्त चुनावी अभियान चलाएंगे। शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से चुनाव प्रचार चलाएंगे और गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मंड्या से निखिल गौड़ा जद-एस के उम्मीदवार होंगे वहीं, चामराजनगर से कांग्रेस के धु्रवनारायण व मैसूरु से विजयशंकर उम्मीदवार होंगे। कहीं अंतर्विरोध होगा तो उसे कड़ाई से निपटा जाएगा।

केआर नगर के कांग्रेस नेताओं द्वारा सुमालता को समर्थन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं के संज्ञान में लाया गया है और सिद्धरामय्या ने इस मामले को सुलझाने को भरौसा भी दिलाया है। असली समस्या ओल्ड मैसूरु क्षेत्र में है क्योंकि यहां दोनों दल एक-दूसरे पर भरोसा कर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि मसला सुलझा लिया जाएगा और निखिल गौड़ा और विजयशंकर दोनों भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगें।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और जिला प्रभारी मंत्री जीटी देवेगौड़ा एक साथ सार्वजनिक सभाओं में भाग लेंगे। जद-एस के शीर्ष नेताओं ने मंत्रियों, विधायकों को गठबंधन धर्म निभाने का निर्देश दिया है। किसी क्षेत्र में गठबंधन उम्मीदवार को उम्मीदों के अनुरूप मत नहीं मिलते हैं तो उस क्षेत्र के नेता के जिम्मेदार होंगे। जो नेता भी गठबंधन धर्म नहीं मानेगा उसे पहले चेतावनी दी जाएगी और फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही दल इस अनुशासन को अपनाएंगे।

Home / Bangalore / सिद्धरामय्या ने दी चुनौती, मोदी सच्चे तो डायरी मामला लोकपाल को सौंपें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो