scriptसांसदों ने की रेल परियोजनाओं और प्रगति पर चर्चा | MPs discuss rail projects and progress | Patrika News
बैंगलोर

सांसदों ने की रेल परियोजनाओं और प्रगति पर चर्चा

दक्षित पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल क्षेत्र के सांसदों की बैठक को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई।

बैंगलोरSep 20, 2018 / 04:17 am

शंकर शर्मा

सांसदों ने की रेल परियोजनाओं और प्रगति पर चर्चा

सांसदों ने की रेल परियोजनाओं और प्रगति पर चर्चा

बेंगलूरु. दक्षित पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल क्षेत्र के सांसदों की बैठक को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई। सांसद डॉ केएच मुनियप्पा, चिक्कबल्लापुर सांसद डॉ एम वीरप्पा मोइली, बेंगलूरु सेंट्रल पीसी मोहन, बेंगलूरु ग्रामीण डीके सुरेश, हिंदुपुर सांसद कृष्टप्पा निम्माला, तुमकूरु सांसद एसपी मुद्दहनुमे गौडा, राज्य सभा सांसद जीएस चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने जन उपयोगिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, रेल विकास, परियोजनाओं की प्रगति आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। सांसदों ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर सुझाव देने के साथ ही लम्बित कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।


दपरे महाप्रबंधक एके गुप्ता, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जे प्रसाद, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के शिवा प्रसाद, प्रधान मुख्य अभियंता यूएसएस यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण केसी स्वामी, प्रधान मुख्य अभियांत्रिकी अभियंता एसके गुप्ता, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राजीव कुमार, मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कासर ने रेल परियोजनाओं और उनकी प्रगति से अवगत कराया। उपमहाप्रबंधक ई विजया ने
धन्यवाद दिया।

युवा साम्भ्रम ३० से, युवा दशहरा १२ अक्टूबर से
मैसूरु. नई पीढ़ी को अपनी परंपरागत संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के लिए मैसूरु दशहरा महोत्सव में हर वर्ष युवा दशहरा एक मुख्य आकर्षण रहता है। जिला प्रभारी मंत्री जीटी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि दशहरा महोत्सव के अंतर्गत इस बार ३० सितम्बर से ५ अक्टूबर के बीच युवा साम्भ्रम का आयोजन होगा जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के विद्यार्थी विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे। १२ से १७ अक्टूबर के बीच युवा दशहरा होगा। युवा दशहरा उप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। युवा साम्भ्रम के तहत मैसूरु महल से बन्नीमंटप तक एक जुलूस निकलेगा जिसमें विविध प्रकार की सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन होगा। युवाओं को अपनी सांस्कृतिक कला कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। देवेगौड़ा ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब इस प्रकार का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए राज्य के सभी ४२ विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगे गए हैं।


किसान की मौत
मंड्या. जिले के नागमंगला तहसील के हालती गांव में नारियल के पेड़ पर चढक़र नारियल तोड़ते समय मधुमक्खियों के हमले से किसान वेंकटेश घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां सोमवार शाम उसकी मौत हो गई।


विदेशी सिगरेट बेचने पर तीन गिरफ्तार
बेंगलूरु. आरएमसी यार्ड पुलिस ने विदेशी सिगरेट बेच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए के सिगरेट के १२४ पैकेट जब्त किए हैं। हासन जिले के अरसीकेरे निवासी अमजद पाशा (२६), यशवंतपुर के सतीश कुमार (४१) और मैसूरु के देवराज मोहल्ला निवासी जयंतीलाल (३६) ने गोवर्धन सिनेमा घर के पास विदेशी सिगरेट बेचते समय उन्हें गिरफ्तार किया। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो