scriptदोड्ड गडियारा स्तंभ की मरम्मत के लिए 35 लाख जारी | Mysore city corporation releases 35 lakh for watch tower | Patrika News
बैंगलोर

दोड्ड गडियारा स्तंभ की मरम्मत के लिए 35 लाख जारी

टॉवर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

बैंगलोरJun 05, 2020 / 04:50 pm

Sanjay Kulkarni

दोड्ड गडियारा स्तंभ की मरम्मत के लिए 35 लाख जारी

दोड्ड गडियारा स्तंभ की मरम्मत के लिए 35 लाख जारी

मैसूरु.यहां के चामराजा चौराहे निकट स्थित दोड्ड गडियारा (वॉच टॉवर) की मरम्मत के लिए मैसूर महानगरपालिका ने 35 लाख रुपए जारी किए है। महानगरपालिका के आयुक्त गुरुदत्त हेगडे के अनुसार इस टॉवर में दरारे आ रही है। क्षतिग्रस्त इस टॉवर की मरम्मत का कार्य पूरा होने के पश्चात इस टॉवर पर स्थित घडी को ठीक किया जाएगा। यह टॉवर स्थानीय लोग तथा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1927 में नाल्वडी कृष्णराज वाडियार के प्रशासन को 25 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में इस 75 फीट ऊंचे टॉवर का निर्माण किया गया था। लिहाजा इसे सिल्वर जुबली टॉवर या दोड्ड गडियारा माने बडी घडी कहा जाता है।घडी के इस स्तंभ में राजस्थानी समेत विभिन्न शिल्प शैली का उपयोग किया गया है। इस चहुमूखी स्तंभ की चारों ओर 5 फीट परीधी की विशाल घडी स्थापित की गऊ है। शहर के कई हिस्सों से यह घडी देखी जा सकती है।रात के समय इस स्तंभ की रंगबिंरगी रोशनी पर्यटकों को लूभाती है।

Home / Bangalore / दोड्ड गडियारा स्तंभ की मरम्मत के लिए 35 लाख जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो