scriptग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-येडियूरप्पा | Patrika News
बैंगलोर

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-येडियूरप्पा

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बैंगलोरDec 12, 2019 / 07:40 pm

Yogesh Sharma

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-येडियूरप्पा

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-येडियूरप्पा

मंड्या. नागमंगला तहसील स्थित आदि चुनचनगिरि शिक्षण ट्रस्ट परिसर में गुरुवार को 23वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री बी.एस.येडियूरप्पा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री आर. अशोक ने भाग लिया। उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री येडियूरप्पा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता होनी चाहिए। आदि चुनचनगिरि मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। मनुष्य निरोगी है तो सोचना चाहिए वह सुखी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आकाश में गुब्बारे भी छोड़े। मुख्यमंत्री ने बी.एस.येडियूरप्पा आयोजन से पूर्व आदि चुनचनगिरि मठ में काल भैरवेश्वर की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी एम.वी. वेंकटेश, केआरपेट तहसील विधायक नारायण गौड़ा, जिला पंचायत सीओ एलकी गौड़ा, पुरषोत्तमनंद नाथ स्वामी, प्रसन्नानंद नाथ स्वामी, सुरेश गौड़ा मौजूद थे।

Home / Bangalore / ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-येडियूरप्पा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो