scriptकर्नाटक में घटे कोरोना के नए मरीज, 1186 नए मामले | New corona patients decreased in Karnataka, 1186 new cases | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में घटे कोरोना के नए मरीज, 1186 नए मामले

बेंगलूरु में 296, दक्षिण कन्नड़ में 273 नए मामले
राज्य में संक्रमण से 24 की मौत

बैंगलोरAug 09, 2021 / 07:22 pm

Santosh kumar Pandey

vaccination_drive_04.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई। राज्य में 1186 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 296 मामले बेंगलूरु शहरी जिले व दक्षिण कन्नड़ जिले में 273 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को राज्य में 1776 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 24 लोगों की जान कोरोना ने ली है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 23316 हो गए।
मैसूरु में 82 नए संक्रमण के मामले

राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 82 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 81, कोडुगु जिले में 83, चिकमगलूरु जिले में 24, चामराजनगर में 31, हासन जिले में 54, नए लोगों में कोविड-१९ संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोलार में 28, मंड्या में 29, शिवमोग्गा में 34, तुमकुरु में 40, उत्तर कन्नड़ जिले में 30 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत रही।

बेंगलूरु में 410 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में सोमवार को 410 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे वहीं एक मरीज की मौत हो गई। दक्षिण कन्नड़ जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 364 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे।

Home / Bangalore / कर्नाटक में घटे कोरोना के नए मरीज, 1186 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो