scriptकिसी को नहीं बख्शा जाएगा | Nobody will be spared: Patil | Patrika News
बैंगलोर

किसी को नहीं बख्शा जाएगा

धोखाधड़ी के आइएमए प्रकरण पर बोले पाटिल

बैंगलोरJun 18, 2019 / 12:39 am

Rajendra Vyas

MB Patil

किसी को नहीं बख्शा जाएगा

पाटिल ने मैसूरु में कहा – पुलिस अधिकारियों की कार्य क्षमता, ईनामदारी व कर्तव्य निष्ठा पर मुझे पूरा विश्वास
बेंगलूरु. गृहमंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि निवेशकों से धोखाधड़ी के आइएमए प्रकरण में यदि कोई मंत्री या विधायक शामिल हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पाटिल ने सोमवार को मैसूरु में कहा कि हमारे विभाग के पुलिस अधिकारियों की कार्य क्षमता, ईनामदारी व कर्तव्य निष्ठा पर मुझे पूरा विश्वास है। इस प्रकरण की जांच के लिए गठित विशेष पुलिस दल (एसआइटी) अपने दायित्व का अच्छी तरह से निर्वाह करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को अचानक सीबीआई जांच पर यकीन हो चला है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल धन गंवाने वाले निवेशकों को उनका धन वापस दिलाना है। इसके लिए जालसाजों की संपतियों को जब्त किया जाएगा और इस तरह की दूसरी कंपनियों को सिर उठाने से रोका जाएगा। हम सभी यही काम कर रहे हैं पर चार्जशीट दायर होने के पहले किसी का नाम लेना सही नहीं होगा।

Home / Bangalore / किसी को नहीं बख्शा जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो