scriptबेंगलूरु में रविवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं | Not a single person died of corona in Bengaluru on Sunday | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु में रविवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं

राज्य में 792 नए कोरोना पॉजिटिव
दो संक्रमितों की मौत

बैंगलोरJan 10, 2021 / 10:21 pm

Santosh kumar Pandey

covid-19.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी लगातार बनी हुई है। रविवार को 792 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 453 रही। बेंगलूरु में रविवार को कई माह के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं। राज्य में रविवार को 593 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 9649

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 9649 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 6068 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में रविवार को 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4346 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बागलकोट में 0, बेल्लारी जिले में 18, बेलगावी जिले में 12 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 22, बीदर में 10, चामराजनगर जिले में 7, चिकबल्लापुर जिले में 27, चिकमगलूर में 13, चित्रदुर्गा जिले में 5, दक्षिण कन्नड जिले में 39, दावणगेरे में 19, धारवाड़ जिले में 9, गदग जिले में 1, हासन में 23, हावेरी जिले में 1, कलबुर्गी जिले में 18, कोडगू जिले में 15, कोलार जिले में 13, कोप्पल जिले में 3, मंड्या जिले में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 20 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 20, रायचूर जिले में 7, रामनगर में 1, शिवमोग्गा में 5, तुमकूरु में 16, उडुपी जिले में 6, उत्तर कन्नड़ जिले में 13, विजयपुर में 6, यादगिरी में 7 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Home / Bangalore / बेंगलूरु में रविवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो