scriptकर्नाटक में नए मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मरीज | Patients discharged more than new patients in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में नए मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मरीज

Karnataka Coronavirus Cases Updates
रिकॉर्ड 4,776 मरीजों ने दी कोरोना को मात
कोरोना संक्रमण के 4,752 नए मामले
बेंगलूरु में 1,497 नए कोरोना पॉजिटिव

बैंगलोरAug 03, 2020 / 08:18 pm

Santosh kumar Pandey

mayor_01.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना को मात देकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही। लगातार दूसरे दिन डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ। रविवार को राज्य में 4,077 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे वहीं सोमवार को यह संख्या बढक़र 4,776 हो गई। स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में वृध्दि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में 19,636 लोग कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे हैं।
सोमवार को राज्य में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 4752 रही। वहीं राजधानी बेंगलूरु में कोरोना के 1497 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना के 74,469 एक्टिव मामले हैं।

98 मरीजों की मौत
राज्य में सोमवार को कुल 98 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 27 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 36,290

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 36,290 हो गई। जिले में सोमवार को 2693 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1104 लोगों की मौत हो चुकी है।
कहां मिले कितने मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1497, मैसूरु जिले में 372, बेल्लारी जिले में 305, बागलकोट में 209, धारवाड़ में 191, कलबुर्गी में 170, कोप्पल जिले में 157,शिवमोग्गा जिले में 155, दक्षिण कन्नड़ जिले में 153, मंड्या जिले में 152 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह हासन जिले में 131, उडुपी में 126, तुमकुरू में 122, रायचूर जिले में 115 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 330 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 330 मरीजों सहित राज्य में कुल 629 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 37, हासन में 41 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में नए मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो