scriptलाल बाग वेस्ट गेट पर पौधारोपण | Plantation at Lal Bagh West Gate | Patrika News
बैंगलोर

लाल बाग वेस्ट गेट पर पौधारोपण

दो वर्ष तक सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

बैंगलोरJan 28, 2020 / 07:26 pm

Yogesh Sharma

लाल बाग वेस्ट गेट पर पौधारोपण

लाल बाग वेस्ट गेट पर पौधारोपण

बेंगलूरु. हम जैन समाज सेवी संगठन की ओर से लाल बाग वेस्ट गेट के पास पौधरोपण अभियान के तहत पौधे रोपे गए। इस अवसर पर गरुड़ा फाउंडेशन की चेयरमैन मेदिनी उदय गरुड़ाचार, डॉ. तेजस्वीनी अनंतकुमार, पार्षद अदम्य चेतना, वाणी वी. राव आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे। संगठन की संस्थापक अध्यक्ष मंजु दिनेश लुंकड़ ने कहा कि अभियान के तहत सभी अतिथियों व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दस-दस पौधे रोपे। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में सरकार व बीबीएमपी का सहयोग करने का आह्वान किया। विजयी भटï्ट ने दो वर्ष तक पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। इस अवसर पर उषा सुरेश नाहर, संगीता दूदेडिय़ा, मधु दूदेडिय़ा, अनिता भगवान सामन आदि इस अवसर पर उपस्थित थे। आभार राखी विमल गादिया ने जताया।

मंदिर पर चढाई ध्वजा
बेेंगलूरु. वासुपूज्य स्वामी मंदिर माधवनगर में मंगलवार को सुबह 10 बजे मंदिर कि 29 वीं वर्षगांठ पर पिरगल परिवार के निवास से ध्वजा मंदिर में लाई गई। वासुपूज्य महिला मंडल द्वारा सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई। दीपक गुरुजी एवं रमेश गुरुजी द्वारा विधि विधान कराया गया। संघवी केवलचंद, जीवराज, मदनराज द्वारा अमर ध्वजा चढ़ाई गई। प्रकाश पिरगल ने आभार प्रकट किया।

Home / Bangalore / लाल बाग वेस्ट गेट पर पौधारोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो