scriptकवि सम्मेलन: ‘घर में घुसकर मारा, मजा आ गया’ | Poet Conference: 'Go home, hit it' | Patrika News

कवि सम्मेलन: ‘घर में घुसकर मारा, मजा आ गया’

locationबैंगलोरPublished: Mar 25, 2019 12:48:38 am

जीतो का 13वां स्थापना दिवस कवि सम्मेलन के साथ पैलेस ग्राउंड के प्रिंसेस श्राइन में मनाया गया। शिक्षा क्षेत्र में आदर्श शिक्षण संस्थान के प्रेमराज भंसाली, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए बाबूलाल रांका तथा खिलाड़ी के रूप में लवनित सिसोदिया को सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन: ‘घर में घुसकर मारा, मजा आ गया’

कवि सम्मेलन: ‘घर में घुसकर मारा, मजा आ गया’

बेंगलूरु. जीतो का 13वां स्थापना दिवस कवि सम्मेलन के साथ पैलेस ग्राउंड के प्रिंसेस श्राइन में मनाया गया। शिक्षा क्षेत्र में आदर्श शिक्षण संस्थान के प्रेमराज भंसाली, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए बाबूलाल रांका तथा खिलाड़ी के रूप में लवनित सिसोदिया को सम्मानित किया गया।


जेएटीएफ ट्रस्टी बने प्रमोद भंडारी, नरेंद्र सामर, पवन रांका, किरण गाला, विमल खिवंसरा, भेरूलाल भंडारी, यश राजेंद्र छाजेड़, तीन विशिष्ट सम्मान तथा 31 मुख्य संरक्षक का सम्मान जीतो अपैक्स के अध्यक्ष गणपत चौधरी, जेएटीएफ के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, तेजराज गुलेच्छा, महामंत्री अनिल जैन, कमलेश सोजतिया, मिलिंद शाह, ओमप्रकाश कानूनगो, ओमप्रकाश जैन, इंदर छाजेड़, प्रकाश सिंघवी, राजेन्द्र गांधी, राजेन्द्र जैन, जीतो बेंगलूरु चैप्टर के चेयरमैन श्रीपाल खिवंसरा, महामंत्री दिनेश बोहरा, जीतो प्लस के अध्यक्ष किरण गाला और महामंत्री ओम जैन ने किया।


दीप प्रज्वलन से आरंभ कार्यक्रम में श्रीपाल खींवसरा ने स्वागत किया। दिनेश बोहरा ने डिजिटल माध्यम से जीतो के सेवा कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम संयोजक महावीर खांटेड़ थे। मुख्य वक्ता गणपत चौधरी ने जीतो बेंगलूरु को सर्वश्रेष्ठ इकाई की उपमा दी। दीपक श्रीश्रीमाल और किनारी सोलंकी ने संचालन किया।


जीतो के सहमंत्री सज्जनराज मेहता ने बताया कि कवि सुनील जोगी के नेतृत्व में काव्यपाठ शुरू हुआ। प्रशांत ने ‘ऊंच नीच दूरकर प्रेम को दिलो में भरकर देश का बढ़ाया स्वाभिमान को प्रणाम है…कविता प्रस्तुत की। अनामिका अम्बर ने वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक को आधार बनाकर अपनी रचना प्रस्तुत की। ‘जिसने पंगा किया, उनको घर में घुसकर के मजा आ गया’ प्रस्तुत कर श्रोताओं में जोश भर दिया। आशीष अनल, डॉ. सुनील जोगी, जगदीश सोलंकी आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न
मंड्या. रोटरी क्लब बन्नूर, नारायण हृदयालय मैसूरुके तत्वावधान में बन्नूर गांव के रोटरी क्लब स्कूल में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। डॉ. रमेश व डॉ. जयराम और उनकी टीम ने शुगर, बीपी, घुटनों में दर्द की जांच कर परामर्श दिया। देर शाम तक चले शिविर बन्नूर गांव अलावा आस-पास गांवों से 327 लोगों ने लाभ लिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष एन. एम. रामचंद्रु, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष माणकचंद काग, बी.एन. सुरेश, नागराज मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो