scriptउत्तर कर्नाटक की 14 सीटों पर कल मतदान | Polling for 14 seats in North Karnataka tomorrow | Patrika News
बैंगलोर

उत्तर कर्नाटक की 14 सीटों पर कल मतदान

सत्रहवीं लोकसभा के लिए राज्य के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों की शेष 14 संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के करीब २ करोड़ 43 लाख 3 हजार 279 मतदाता 237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बैंगलोरApr 22, 2019 / 07:03 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

उत्तर कर्नाटक की 14 सीटों पर कल मतदान

2.43 करोड़ मतदाता करेंगे 237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बेंगलूरु. सत्रहवीं लोकसभा के लिए राज्य के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों की शेष 14 संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के करीब २ करोड़ 43 लाख 3 हजार 279 मतदाता 237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 1 करोड़ 22 लाख 55 हजार 590 पुरुष और 1 करोड़ 20 लाख 45 हजार 6 6 7 महिलाएं एवं 2022 अन्य वर्ग के मतदाता हैं। इससे पहले दूसरे चरण में 18 अप्रेल को राज्य की 14 सीटों के लिए मतदान हो चुका है।
शेष 14 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 28 हजार 28 मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे (11 घंटे) तक मतदान होगा। इनमें से 56 74 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान शांति बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए 45 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी सीटों पर वीवीपैट इवीएम मशीनों से ही मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान टोलियों को इवीएम, वीवीपैट मशीनों व चुनाव सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया है, जहां मतदान की तैयारी शुरू हो गई है।
इन सीटों पर मतदान
बीदर, गुलबर्गा (कलबुर्गी), रायचूर, कोप्पल, बल्लारी, चिक्कोड़ी, बेलगाम (बेलगावी), उत्तर कन्नड़, धारवाड़, हावेरी, दावणगेरे, शिमोगा (शिवमोग्गा), बीजापुर (विजयपुर) तथा बागलकोट।
चुनाव मैदान में प्रमुख नेता
एम. मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस), पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिणगी (भाजपा), अनंत कुमार हेगड़े (भाजपा), प्रहलाद जोशी (भाजपा) , ईश्वर खंड्रे (कांग्रेस)।
आमने-सामने का मुकाबला
हालांकि तीसरे चरण में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही बसपा के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद-एस गठबंधन के बीच है। मंगलवार को जिन सीटों पर चुनाव होगा, उन 14 में से 11 सीटों पर भाजपा ने अपने मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा है जबकि बल्लारी, चिक्कोड़ी तथा कलबुर्गी तीन सीटों पर नए उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 11 व जद-एस 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। राज्य में दूसरे चरण में 18 अप्रेल को 14 सीटों पर करीब 6 8 .38 फीसदी मतदान हुआ था।

Home / Bangalore / उत्तर कर्नाटक की 14 सीटों पर कल मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो