scriptकोरोना : कर्नाटक में 30 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर | positivity rate crosses 30 percent in karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में 30 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर

राज्य में बीते एक दिन में 62,417 लोगों का ही कोरोना टीकाकरण हुआ। गत 112 दिनों में 1,03,16,686 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

बैंगलोरMay 08, 2021 / 11:00 am

Nikhil Kumar

– जांच में कमी मगर नहीं घट रही संक्रमितों की संख्या
– 48781 नए मरीज, 28624 डिस्चार्ज, 592 मौतें
– एक दिन में मौतों की संख्या सार्वधिक

बेंगलूरु. कर्नाटक में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 48 से 50 हजार के बीच रही। पहले जांच की संख्या घटने के साथ संक्रमितों की संख्या भी घट जाती थी। लेकिन, अब स्थिति बदल गई है। बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार करीब 50 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। मृतकों की संख्या में भी उछाल आई है। राज्य में शुक्रवार को केस फेटालिटी दर 1.21 फीसदी पहुंच गई। पॉजिटिविटी दर 30.69 फीसदी है। यानी जांच में प्रति 100 व्यक्ति पर 30 से लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

रिकवरी दर 69.84 फीसदी
राज्य में गत 24 घंटे में कोविड के 48,781 नए मरीज मिले जबकि 28,624 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। अब तक संक्रमित कुल 18,38,885 लोगों में से 12,84,420 लोग संक्रमण से उबरे हैं। राज्य में अब 5,36,641 उपचाराधीन मरीज हैं। कोविड से कुल 17,804 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 592 मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। राज्य में शुक्रवार को रिकवरी दर 69.84 फीसदी और मृत्यु दर 0.96 फीसदी रही।

63.72 फीसदी एक्टिव मरीज बेंगलूरु में
48,781 नए मरीजों में से 21,376 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 9,08,462 मरीजों में से 5,58,992 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,41,978 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 7,491 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 346 मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। 11,784 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 61.53 फीसदी और मृत्यु दर 0.82 फीसदी है।

तुमकूरु जिले में 3000 से ज्यादा नए केस
बागलकोट जिले में 661, बल्लारी जिले में 1284, बेलगावी जिले में 965, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 959, बीदर जिले में 437, चामराजनगर जिले में 725, चिकबल्लापुर जिले में 734, चिकमगलूरु जिले में 632, चित्रदुर्ग जिले में 126, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1633, दावणगेरे जिले में 538, धारवाड़ जिले में 942, गदग जिले में 248, हासन जिले में 2422, हावेरी जिले में 214, कलबुर्गी जिले में 1722, कोडुगू जिले में 622, कोलार जिले में 828, कोप्पल जिले में 523, मंड्या जिले में 1110, मैसूरु जिले में 2246, रायचुर जिले में 762, रामनगर जिले में 501, शिवमोग्गा जिले में 563, तुमकूरु जिले में 3040, उडुपी जिले में 976, उत्तर कन्नड़ जिले में 833, विजयपुर जिले में 445 और यादगीर जिले में 714 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.58 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 10,745 रैपिड एंटीजन और 1,48,157 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,58,902 नए सैंपल जांचे।

62417 लोगों को ही वैक्सीन लगी
राज्य में बीते एक दिन में 62,417 लोगों का ही कोरोना टीकाकरण हुआ। गत 112 दिनों में 1,03,16,686 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में 30 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो