scriptकोरोना : कर्नाटक में पॉजिटिविटी दर 39 फीसदी के पार | positivity rate crosses 39 percent in karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में पॉजिटिविटी दर 39 फीसदी के पार

– 24 घंटे में 38603 पॉजिटिव, 34635 डिस्चार्ज, 476 मौतें

बैंगलोरMay 18, 2021 / 09:22 am

Nikhil Kumar

164 people died of corona infection in Rajasthan

post covid hospital

बेंगलूरु. कोविड पॉजिटिविटी दर रविवार को 27 फीसदी तक घटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से राहत की थोड़ी-बहुत उम्मीद जागी । लेकिन, अगले ही दिन सोमवार को पॉजिटिविटी दर चिंताजनक रूप से बढ़कर 39.70 फीसदी पहुंच गई। इससे पहले राज्य में पॉजिटिविटी दर इस हद तक कभी नहीं बढ़ी थी। राज्य में केस फेटालिटी दर भी बढ़कर 1.23 फीसदी पहुंच गई। बीते एक दिन में एक लाख से भी कम नमूने जांचे गए। बावजूद इसके नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई।
रिकवरी दर 72 फीसदी

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 38,603 मामले सामने आए जबकि 34,635 लोगों ने संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जीती। राज्य में अब तक संक्रमित कुल 22,42,065 लोगों में से 16,16,092 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोविड के 6,03,639 एक्टिव मामले हैं। कोविड से कुल 22,313 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 476 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। राज्य में रिकवरी दर 72.08 फीसदी और मृत्यु दर 0.99 फीसदी है।

बेंगलूरु में फिर बढ़े मरीज
38,603 नए मरीजों में से 13,338 मरीज बेंगलूरु शहर से हैं। यहां कुल संक्रमित 10,64,396 लोगों में से 6,90,291 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 3,64,382 मरीजों का उपचार जारी है। शहर में कोविड से कुल 9,722 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 239 मौतों की पुष्टि सोमवार को की। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 64.85 फीसदी और मृत्यु दर 0.91 फीसदी है।

आठ जिलों में हजार से ज्यादा संक्रमित
बागलकोट जिले में 305, बल्लारी जिले में 2322, बेलगावी जिले में 1748, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 426, बीदर जिले में 172, चामराजनगर जिले में 516, चिकबल्लापुर जिले में 799, चिकमगलूरु जिले में 732, चित्रदुर्ग जिले में 407, दक्षिण कन्नड़ जिले में 817, दावणगेरे जिले में 747, धारवाड़ जिले में 972, गदग जिले में 475, हासन जिले में 2324, हावेरी जिले में 142, कलबुर्गी जिले में 695, कोडुगू जिले में 442, कोलार जिले में 713, कोप्पल जिले में 470, मंड्या जिले में 1187, मैसूरु जिले में 1980, रायचुर जिले में 562, रामनगर जिले में 397, शिवमोग्गा जिले में 1322, तुमकूरु जिले में 1915, उडुपी जिले में 897, उत्तर कन्नड़ जिले में 1288, विजयपुर जिले में 233 और यादगीर जिले में 360 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

एक लाख जांच भी नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में एक लाख से भी कम नए नमूने जांचे। 6,424 रैपिड एंटीजन और 90,812 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 97,236 नए सैंपल जांचे गए।

67582 लोगों को लगा टीका
राज्य में सोमवार को टीकाकरण दर रविवार से करीब चार गुना ज्यादा रही। सभी उम्र व वर्ग के 67,582 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 18-44 वर्ष के 2821 लोग ही हैं। गत 122 दिनों में 1,12,60,587 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में पॉजिटिविटी दर 39 फीसदी के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो