scriptदो दिन रेल यातायात बाधित रहेगा | Rail traffic will be disrupted for two days | Patrika News
बैंगलोर

दो दिन रेल यातायात बाधित रहेगा

केएसआर बेंगलूरु-केन्टोनमेंट के बीच पुलिया निर्माण कार्य

बैंगलोरFeb 26, 2021 / 09:08 am

Yogesh Sharma

North Eastern Railway

पूर्वोत्तर रेलवे

बेंगलूरु. केएसआर बेंगलूरु और बेंगलूरु केन्टोनमेंट स्टेशनों के बीच पुलिया संख्या 863 पर स्टील गर्डर रखे जाने को लेकर 27 व 28 फरवरी को दो दिन तक इस खंड पर रेल यातायात ठप रहेगा। इस कारण रेलवे ने अनेक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 06021 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूरु कावेरी एक्सप्रेस स्पेशल २७ फरवरी को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से से प्रस्थान कर कृष्णराजपुरम, बाणसवाड़ी, यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के रास्ते चलेगी।
ट्रेन संख्या 06022 मैसूरु- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कावेरी एक्सप्रेस स्पेशल 27 फरवरी को मैसूरु से शुरू होकर केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, बाणसवाड़ी और बैय्यप्पनहल्ली के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 06286 देवनहल्ली-केएसआर बेंगलूरु डेमू स्पेशल 27 फरवरी को देवनहल्ली से शुरू होकर बेंगलूरु केन्टोनमेंट तक चलेगी। यह ट्रेन केएसआर बेंगलूरु और बेंगलूरु केंट के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 मार्च को यशवंतपुर से प्रस्थान कर गोंडा, बरहनी, गोरखपुर से होते हुए मनकपुर, बस्ती, खलीलाबाद में ठहराव कर चलेगी।
वसंत मुनि मैसूरु पहुंचे
मैसूरु. वसंत मुनि आज श्रीरंगपट्टण से विहार कर मैसूरु स्थित स्थानक भवन में पहुंचे। विहार सेवा का युवा संगठन के विकास दरला, अभिषेक संघवी, प्रमोद चोपड़ा, सुरेश सालेचा, नमन सुखकेचा आदि ने लाभ लिया। युवा संगठन अध्यक्ष राजन बाघमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक प्रवचन रहेगा।

Home / Bangalore / दो दिन रेल यातायात बाधित रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो