scriptत्योहारों पर रेलवे ने दक्षिण के लिए चलाई 6 जोड़ा ट्रेन | Railways run 6 pairs of trains on festivals | Patrika News
बैंगलोर

त्योहारों पर रेलवे ने दक्षिण के लिए चलाई 6 जोड़ा ट्रेन

रेलवे की यात्री भार कम करने की कवायद

बैंगलोरOct 20, 2020 / 05:47 pm

Yogesh Sharma

train cover photo

train cover photo

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर 10 और ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 02607 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरू सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रोजाना 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और २१:३५ बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02608 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस केएसआर बेंगलूरु से रोजाना 06:20 बजे प्रस्थान करेगी और 12:35 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02657 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रतिदिन 22:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:45 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन २४ अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02658 केएसआर बेंगलूरु – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस केएसआर बेंगलूरु से प्रतिदिन 22:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04:35 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुुंचेगी। यह केएसआर बेंगलूरु से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 06231 मयिलादुतुरई-मैसूरु महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस मयिलाडुतुरई से रोजाना 17:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे मैसूरु पहुंचेगी। यह मयिलाडुतुरई से 26 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06232 मैसूरु-मयिलादुतुरई महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस मैसूरु से प्रतिदिन 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन ०७:०० बजे मयिलादुतुरई पहुंचेगी। मैसूरु से यह २५ अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 06235 तूतीकोरिन-मैसूरु डेली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन तूतीकोरिन से 16:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन ०९:५५ बजे मैसूरु पहुंचेगी। यह तूतीकोरन से 24 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06236 मैसूरु-तूतीकोरिन महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस मैसूरु से 18:20 बजे प्रतिदिन प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:15 बजे तूतीकोरिन पहुंचेगी। यह मैसूरु से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 06525 कन्याकुमारी-केएसआर बेंगलूरु महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन कन्याकुमारी से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन ०७:२५ बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन कन्याकुमारी से २५ अक्टूबर से २ दिसम्बर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06526 केएसआर बेंगलुरु-कन्याकुमारी महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस केएसआर बेंगलूरु से रोजाना 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। यह ट्रेन केएसआर बेंगलूरु से २३ अक्टूबर से ३० नवम्बर तक चलेगी।
केएसआर बेंगलूरु- एमजी चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलुरु के बीच अतिरिक्त एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के चलने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 02028 केएसआर बेंगलूरु-एमजी चेन्नई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को छोडक़र केएसआर बेंगलूरु से प्रतिदिन 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:00 बजे एमजी पहुंचेगी। चेन्नई से यह ट्रेन २३ अक्टूबर से अग्रिम आदेश तक चलेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 02027 एमजी चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को छोडक़र एमजी चेन्नई सेंट्रल से 17:30 बजे प्रतिदिन रवाना होगी और उसी दिन 22:30 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन एमजी चेन्नई सेंट्रल से 23 अक्टूबर से अग्रिम आदेश तक चलेगी।

Home / Bangalore / त्योहारों पर रेलवे ने दक्षिण के लिए चलाई 6 जोड़ा ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो