scriptसोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, गिरफ्तार | Rumors spread on social media, arrested | Patrika News
बैंगलोर

सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, गिरफ्तार

झूठी निकली मीडिया पोस्ट

बैंगलोरFeb 19, 2021 / 02:20 pm

Santosh kumar Pandey

arrest.jpg

,,

मंड्या. मद्दूर तहसील में सीमसा नदी किनारे एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ देखने की झूठी खबर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले ने पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने झूठी खबर फैलाने की बात कबूल की है।
पुलिस के अनुसार तोरेशेट्टहल्ली गांव निवासी किरण (32) ने अन्नेदौड्डी ग्राम के समीप बहने वाली सीमसा नदी किनारे पर एक बाघिन के साथ दो शावकों के देखे जाने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
खबर देखकर अन्नेदौड्डी ग्राम सहित आस-पास गांवों के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने मद्दूर ग्रामीण पुलिस व वनविभाग टीम को सूचना दी गई। वन विभाग टीम के साथ पुलिस ने सीमसा नदी किनारे खोज-बीन की तो बात झूठी निकली। पुलिस ने अन्नेदौड्डी ग्रामीणों के साथ पूछताछ की तो पता चला कि किरण से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। पुलिस ने किरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने झूठी खबर फैलाने की बात कबूल की।
पुलिस ने बताया कि अन्नदौड्डी गांव के ग्रामीण सीमसा नदी पर मछलियों को पकडक़र व्यापार करते हैं। किरण उनके मन में भय का माहौल बनाकर अकेला मछलियों को पकडऩा चाहता था।

Home / Bangalore / सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो