scriptनदी में बहे आठ लोगों को बचाया | Saves eight people flowing in the river | Patrika News
बैंगलोर

नदी में बहे आठ लोगों को बचाया

कलबुर्गी जिले के सेडम तहसील की घटना

बैंगलोरJul 05, 2020 / 02:43 pm

Santosh kumar Pandey

drowing.jpg
बेंगलूरु. नदी से रेत चुराने के प्रयास में पानी में फंसे आठ लोगों को पुलिस और अग्निशमन बल के कमचारियों ने बचाया। यह घटना कलबुर्गी जिले की सेडम तहसील के बिबल्ली गांव के पास शुक्रवार रात पेश आई।
पुलिस के अनुसार गांव के आठ लोग नदी से रेत चोरी कर इसे आंध्र प्रदेश में बेचने की योजना बनाकर नदी के पास गए और खुदाई करने लगे। खुदाई करते समय बारिश के कारण नदी में तेजी से पानी बढऩे लगा। पानी के तेज बहाव में आठ लोग काफी दूर तक बह गए। वह नदी में कांटों की झाडिय़ों को पकडक़र तीन घंटों से भी ज्यादह सहायता की प्रतीक्षा करते रहे।
गांव के एक युवक शरवण ने उन्हें देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अग्निशमन बल के साथ मौके पर जाकर एक छोटी नाव की सहायता से सभी को बचाया। गांव के मछुआरों के सहयोग से उन्हें निकाला जा सका।
पुलिस ने घटना स्थल से रेत फिल्टर मशीन, जनरेटर, दो लॉरियों और अन्य चीजो को जब्त किया। पुलिस इस रेत फिल्टरिंग अड्डे के मालिक को तलाश कर रही है।

Home / Bangalore / नदी में बहे आठ लोगों को बचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो