scriptकार्यशाला में छाया हास्य व्यंग्य का रोमांच | Shadow comedy satire thrills in the workshop | Patrika News
बैंगलोर

कार्यशाला में छाया हास्य व्यंग्य का रोमांच

प्रयास की अंतिम कार्यशाला सम्पन्न

बैंगलोरFeb 17, 2020 / 07:55 pm

Yogesh Sharma

कार्यशला में छाया हास्य व्यंग्य का रोमांच

कार्यशला में छाया हास्य व्यंग्य का रोमांच

बेंगलूरु. महिलाओं को हर क्षेत्र में सुकार्य कर अपनी एक पहचान बना पाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से स्थापित संस्था ‘प्रयासÓ द्वारा नारी सशक्तिकरण की विभिन्न कलाओं के माध्यम से पारंगत बनाने के लिए इस वर्ष की अंतिम कार्यशाला हास्य व्यंंग्य, अंताक्षरी के साथ सम्पन्न हुई। रिचमंड रोड स्थित स्पाइस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रयास की अध्यक्ष किरण नागौरी ने पूरे वर्ष में किए गए कार्य कौशल, विभिन्न प्रशिक्षण एवं आगामी वर्ष की कार्यशालाओं की जानकारी दी। रेखा कुहाड़, रीना गादिया ने सभी का स्वागत किया। मार्गदर्शिका त्रिशला कोठारी ने बताया कि माताओं की कार्यशाला तब तक अधूरी रहती है जब तक उनकी संतानें व्यवहार कुशल एवं संस्कार संपन्न ना हो। प्रयास द्वारा ही इसी शृंखला में बच्चों के लिए भी प्रयास लिटिल चैंप्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें 7 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को कई तरह के अलग-अलग क्षेत्र में कुशल वक्ता, सफल श्रोता, होनहार, तैराकी, उनका वाक चातुर्य, उनका आपसी परिचय इस तरह के अनेक प्रशिक्षण दिए जाएंंगे। प्रयास के सेमीनार में 200 महिलाओं ने भाग लिया। प्रयास द्वारा जीवदया के लिए 51000 की राशि जैन समाज की सेवा में अग्रसर जानीमानी मातृछाया जैन महिला संगठन को दिए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को आरती गादिया, सोनिया बाफना, डिंपल बाफना, रीना गादिया, शानू बाफना ने संचालित किया।

Home / Bangalore / कार्यशाला में छाया हास्य व्यंग्य का रोमांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो