scriptबैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा जोश : श्‍वेता,ऋषभ,अभिषेक ने जीते खिताब | Shows in badminton competition: Shweta, Rishabh, Abhishek won titles | Patrika News
बैंगलोर

बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा जोश : श्‍वेता,ऋषभ,अभिषेक ने जीते खिताब

अंडर 22 डबल्स में आर्यन लूनिया-निखिल गहलोत पिरियापटना एवं पुरुष डबल्स में राजेश बोहरा-कमलेश बोहरा पिरियापटना की जोड़ी विजेता रही।

बैंगलोरJan 21, 2020 / 04:18 pm

Ram Naresh Gautam

बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा जोश : श्‍वेता,ऋषभ,अभिषेक ने जीते खिताब

बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा जोश : श्‍वेता,ऋषभ,अभिषेक ने जीते खिताब

मैसूरु. तेरापंथ युवक परिषद मैसूरु के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल ने सल्लूबाई जवानमल जिला स्तरीय बैडमिंटन स्मृति कप प्रतियोगिता का रविवार को महाराजा यूनिवर्सिटी में आयोजन किया।

जैन समाज के 160 प्रतियोगियों ने भाग लिया। अंडर 22 महिला एकल में आयुषी देरासरिया एवं महिला एकल में श्वेता कोठारी प्रथम रही। अंडर 22 पुरुष में ऋषभ बाफना एवं पुरुष एकल में अभिषेक नंगावत विजेता रहे।
अंडर 22 डबल्स में आर्यन लूनिया-निखिल गहलोत पिरियापटना एवं पुरुष डबल्स में राजेश बोहरा-कमलेश बोहरा पिरियापटना की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिता के प्रायोजक विमलकुमार विपुल कुमार, मैसूर रहे। पुरस्कार दिनेश श्रीश्रीमाल ने दिए।

प्रतियोगिता में राहुल कोठारी, तुषार गुगलिया आदि का सहयोग रहा। उद्घाटन समारोह में तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश दक, पूर्व अध्यक्ष हेमंत पितलिया, युवक परिषद अध्यक्ष महावीर देरासरिया आदि उपस्थित रहे।
———

78 की नेत्र जांच व 198 ने किया रक्तदान
बेंगलूरु. कटास्डा ट्रस्ट की ओर से रविवार को पीनिया औद्योगिक क्षेत्र में एमईसी लेआउट स्थित कटास्डा भवन में नेत्र जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 198 लोगों ने रक्तदान किया व 78 लोगों के नेत्र की जांच की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय भोतिका और सचिव विकास ने बताया कि नेत्र जांच शिविर सुनेत्र हाईटेक नेत्र चिकित्सालय की तरह से तथा रक्त दान रोटरी टीटीके ब्लड बैंक की ओर से आयोजित किया गया। शिविर के सूत्रधार अनूप अग्रवाल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो