scriptसादगी से करें जिला न्यायालय भवनों का उद्घाटन | Simplicity to inaugurate district court buildings | Patrika News
बैंगलोर

सादगी से करें जिला न्यायालय भवनों का उद्घाटन

कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा धारवाड़ जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश एल. नारायणस्वामी ने कहा है कि 19 जनवरी को होने वाले धारवाड़ जिला न्यायालय भवन के प्रथम एवं द्वितीय मंजिल के भवन का उद्घाटन समारोह सादगी से आयोजित करना चाहिए।

बैंगलोरJan 18, 2019 / 10:05 pm

शंकर शर्मा

सादगी से करें जिला न्यायालय भवनों का उद्घाटन

सादगी से करें जिला न्यायालय भवनों का उद्घाटन

धारवाड़. कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा धारवाड़ जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश एल. नारायणस्वामी ने कहा है कि 19 जनवरी को होने वाले धारवाड़ जिला न्यायालय भवन के प्रथम एवं द्वितीय मंजिल के भवन का उद्घाटन समारोह सादगी से आयोजित करना चाहिए।


वे धारवाड़ के जिला न्यायालय सभा भवन में धारवाड़ जिला न्यायालय भवन के प्रथम एवं द्वितीय मंजिल के भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मोहन एम. शांतनगौडर, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिनेश महेश्वरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री एवं कानून तथा संसदीय मामलात मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर समेत कई न्यायाधीश भाग लेंगे।


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सादगी से आयोजित करते हुए अधिकारियों को शिष्टाचार का पालन करना चाहिए।
सभा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ईशप्पा भूते, जिलाधिकारी दीपा चोळन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीसी. सतीश, धारवाड़ उच्च न्यायालय पीठ के असिस्टेंट रजिस्ट्रार एस.वाई. वटवटी, अपर जिलाधिकारी इब्राहिम मैगूर, पुलिस उप आयुक्त बीएस नैमगौडा, जिला न्यायाधीश सिद्दप्पा होसमनी, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश आर.एस. चिण्णन्नवर, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त शकील अहमद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस उपअधीक्षक गुरु बी. मत्तूर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर.यू. बेल्लक्की, उप विभागाधिकारी मोहम्मद जुबेर, धारवाड़ तहसीलदार प्रकाश कुदरी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विरुपाक्ष यमकनमरडी, खाद्य विभाग के उप निदेशक सदाशिव मर्जी, समाज कल्याण विभाग के सह निदेशक मुनिराजु, बागवानी विभाग के उप निदेशक डॉ.के. रामचन्द्र मडिवाळ, एनआईसी अधिकारी मीना कुमारी, शहरी विकास विभाग के योजना निदेशक विनायक पालनकर समेत जिला न्यायालय के विविध न्यायाधीश, महानगर निगम, जलदाय विभाग, परिवहन समेत विविध विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ट्रक की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवारों की मृत्यु
धारवाड़. धारवाड़-सवदत्ती रोड पर हारोबेलवडी ग्राम के निकट एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान तालुक के कब्बेनूर गांव के निवासी भीमराय तिरकप्पा होंगल (49) तथा अलनावर निवासी विनीत शिवमूर्ति मुत्तगी (29) के रूप में हुई है।

विनीत मुत्तगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भीमराय होंगल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों मोटरसाइकिल से संग्रेसकोप्प से धारवाड़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। धारवाड़ ग्रामीण थाना पुलिस निरीक्षक शिवानंद कमतगी व पुलिस उपनिरीक्षक आनंद ठक्कण्णवर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। मामला ग्रामीण थाने में दर्ज हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो