scriptयेड्डियूरप्पा को सिरोया की सलाह | Siroya's advice to Yeddyurappa | Patrika News
बैंगलोर

येड्डियूरप्पा को सिरोया की सलाह

हर मामले में प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का नाम न घसीटें

बैंगलोरSep 22, 2018 / 10:00 pm

Rajendra Vyas

politics

येड्डियूरप्पा को सिरोया की सलाह

बेंगलूरु. वरिष्ठ भाजपा नेता और विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और विधान सभा में विपक्ष के नेता बी एस येड्डियूरप्पा के बीच चल रहे वाक्युद्ध के संदर्भ में कहा कि हमें ऐसे विवादों में उलझने के बजाय अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शुक्रवार को यहां जारी बयान में येड्डियूरप्पा या किसी नेता का नाम लिए बिना सिरोया ने कहा कि हमें राज्य में विपक्ष से संघर्ष के दौरान प्रधानमंत्री और केंंद्र सरकार के नाम को घसीटने से बचना चाहिए। सिरोया ने कहा कि हमें छोटे राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री के कद को कम और केंद्र सरकार के विश्वास को कटघरे में नहीं लाना चाहिए। सिरोया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विपक्ष के लोहा लेने के लिए हमारी पार्टी में किसी को भी इस तरह प्रधानमंत्री अथवा केंद्र सरकार की एजेंसियों के नाम घसीटने के लिए अधिकृत किया गया है। सिरोया ने कहा कि जिसने भी कानून का उल्लंघन किया है उसे कानून के मुताबिक परिणाम का सामना करना पड़ेगा लेकिन यह किसी व्यक्ति की इच्छा या उकसावे से नहीं होगा। गौरतलब है कि येड्डियूरप्पा ने कुमारस्वामी के राज्य में अपनी सरकार होने के बयान के जवाब में कहा था कि उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि केंंद्र में भाजपा की सरकार है।
सत्य पर आधारित जीवन का है महत्त्व
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ विजयनगर के स्थानक में साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि जीवन का महत्व विचार, आचरण सब कुछ सत्य पर आधारित होता है।
उन्होंने कहा कि यदि जीवन में सत्य न हो तो यह जीवन एक भार के समान है। संसार के सभी धर्म दर्शनों ने सत्य को ही महत्व दिया है। जैन धर्म ने तो कहा है ‘तं सच्चं खु भगवंÓ कहकर सत्य को वास्तव में भगवान ने बताया है।
वेदों में तो ‘सत्यदेव जयते नानृतमÓ सत्य संपूर्णत: मेरी रक्षा करे। बौद्ध धर्म ने ‘यम्हि सच्चं च धम्मो न सो सुचीÓ जिसमें सत्य धर्म है वही पवित्र है। आचारांग सूत्र में कहा है कि सत्य में दृढ़ और स्थिर होने वाला सत्य का आराधक होता है। हमारी साधना और सिद्धि का आधार सत्य है।
सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा
बेंगलूरु. कर्नाटक पॉन ब्रोकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सहकारिता मंत्री बंडप्पा काशमपुर को ज्ञापन देकर व्यापार में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। एसोसिएशन के मंत्री पीएम मनोहरलाल लुकड़ ने बताया कि राज्य भर से आए पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री से गिरवी व्यापार में आ रही समस्याओं का निवारण करने की मांग की। मदनलाल सकलेचा, जवाहरलाल ओस्तवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Bangalore / येड्डियूरप्पा को सिरोया की सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो