scriptएसआइटी करेगी पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की जांच | SIT will investigate Pakistan-supported slogans | Patrika News
बैंगलोर

एसआइटी करेगी पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की जांच

विशेष जांच दल (SIT) का गठन करने का फैसला
CAA विरोधी रैली में फ्रीडम पार्क में लगे थे नारे

बैंगलोरFeb 23, 2020 / 02:57 pm

Santosh kumar Pandey

एसआइटी करेगी पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की जांच

एसआइटी करेगी पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की जांच

बेंगलूरु. फ्रीडम पार्क (Freedom Park)में इसी सप्ताह गुरुवार को सीएए (CAA)के विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के मामले की समग्र जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन करने का फैसला किया है।
इस कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। इस युवती को ऐसे नारे लगाने के लिए किसने प्रोत्साहित किया? क्या युवती के नक्सल संगठनों के साथ संबंध है? युवती को किन संगठनों का समर्थन प्राप्त है? ऐसे सवालों की एसआईटी समग्र जांच करेगी।
गृह विभाग की सूचना के तहत इस विशेष जांच दल का गठन किया गया है। सूत्रों के अनुसार जांच दल इससे पहले विभिन्न शहरों में नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान अमूल्या के भाषणों के वीडियो टेप भी खंगालेगा। दल ने कार्यक्रम की रिकार्डिंग की पड़ताल शुरू भी कर दी है।
इस बीच पुलिस ने शनिवार को कार्यक्रम के आयोजक पार्षद इमरान पाशा को पूछताछ के लिए बुलाया और उससे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई।

Home / Bangalore / एसआइटी करेगी पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो