scriptबेंगलूरु में इन छह केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका | Six centres identified to start Covid vaccine drive in Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु में इन छह केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका

शनिवार को होगा टीकाकरण

बैंगलोरJan 14, 2021 / 03:54 pm

Santosh kumar Pandey

covid-19_in_karnataka.jpg
बेंगलूरु. कोरोना पर आखिरी प्रहार करने के लिए बेंगलूरु में कोविड वैक्सीन (Covishield vaccine ) अभियान शुरू करने के लिए छह केंद्रों की पहचान की गई है।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने अस्पताल में कोविड वैक्सीन के स्टॉक का निरीक्षण किया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत मेंं उन्होंने कहा कि मध्य बेंगलूरु के दासप्पा अस्पताल में 1.05 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक जमा की गई है। टीकाकरण के लिए शहर के छह केंद्रों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तैयार किया जाएगा।
यहां होगी टीकाकरण की व्यवस्था

केसी जनरल अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल, सीवी रमन जनरल अस्पताल, जयनगर जनरल अस्पताल, सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज और उत्तरी बेंगलुरु में मलसांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। टीका 16 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच दिया जाएगा।
प्रसाद ने कहा कि उस दिन प्रत्येक केंद्र में 100 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा और जिन लोगों को पहला शॉट मिल रहा है, उन्हें एसएमएस या फोन कॉल के जरिए सूचित किया जाएगा।

Home / Bangalore / बेंगलूरु में इन छह केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो