scriptगृहमंत्री के घर से सांप को बचाया | Snake rescued from home minister's house | Patrika News
बैंगलोर

गृहमंत्री के घर से सांप को बचाया

गृहमंत्री के आवास पर दोपहर के समय एक सांप दिखा, जिससे हड़कंप मच गया।

बैंगलोरOct 11, 2019 / 03:38 pm

Ram Naresh Gautam

गृहमंत्री के घर से सांप को बचाया

गृहमंत्री के घर से पकड़ा गया सांप

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलूरु (Bengaluru) शहर के आरटी नगर (RT N=agar) के एमएलए ले-आउट स्थित गृह मंत्री (Home Ministe) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के आवास पर गुरुवार को एक अप्रत्याशित मेहमान पहुंच गया।

मंत्री के आवास पर दोपहर के समय एक सांप दिखा, जिससे हड़कंप मच गया। बाद में बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) BBMP के वन्यजीव स्वयंसेवकों ने सांप (Snake) को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने अहाते में एक सांप को देखा।

इसके लिए पालिका के नियंत्रण कक्ष से सांप को पकडऩे के लिए मदद मांगी गई।
मौके पर स्वयंसेवकों ने एक पौधे के पीछे छिपे सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि बेंगलूरु शहर के कुछ क्षेत्रों में पेड़ और वनस्‍पतियों की संख्‍या अधिक है। इसमें सांपों का निवास होता है।
बीबीएमपी में लगभग हर रोज घरों में सांप के घुसने की जानकारी मिलती रहती है। खासकर बारिश के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Home / Bangalore / गृहमंत्री के घर से सांप को बचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो