scriptप्रदेश को इस वर्ष चार वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात | State gets gift of four Vande Bharat Express this year | Patrika News
बैंगलोर

प्रदेश को इस वर्ष चार वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात

अगले वर्ष होगी मेट्रो की येलो लाइन आरंभ

बैंगलोरDec 26, 2023 / 04:08 pm

Yogesh Sharma

Durga pooja 2023 दुर्गा पूजा से पहले बंगाल में वन्दे भारत Vande Bharat Express ट्रेनों की सौगात

Durga pooja 2023 दुर्गा पूजा से पहले बंगाल में वन्दे भारत Vande Bharat Express ट्रेनों की सौगात

योगेश शर्मा

बेंगलूरु. बीता वर्ष रेल परिवहन के लिहाज से उपलब्धियों भरा रहा। वर्ष 2023 में अब तक कर्नाटक को दो वन्दे भारत एक्सप्रेस मिलीं। इनमें एक वन्दे भारत एक्सप्रेस बेंगलूरु-धारवाड़-बेंगलूरु के लिए मिली। इसका उद्घाटन 27 जून 2023 को हुआ था। इस ट्रेन को बेलगावी तक बढ़ाने के लिए ट्रायल रन 21 नवम्बर हो चुका है। लेकिन बेलगावी स्टेशन पर ट्रेन में पानी भरने की सुविधा नहीं होने के कारण इसे अभी बेलगावी तक नहीं किया जा सका है। जनवरी 2024 तक बेलगावी स्टेशन पर ट्रेन में पानी भरने की सुविधा होने के बाद बेंगलूरु-धारवाड़ वन्दे भारत एक्सप्रेस को बेलगावी तक बढ़ाया जाएगा। दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस यशवंतपुर-काचीगुड़ा-यशवंतपुर के लिए 24 सितम्बर 2023 को चलाई गई थी। मैसूरु-चेन्नई-मैसूरु वन्दे भारत एक्सप्रेस गत वर्ष 11 नवम्बर 2022 को शुरू की गई थी।बेंंगलूरु-कोयम्बटूर वन्दे भारत व बेंगलूरु और मालदा अमृत भारत 30 से
रेलवे इस वर्ष की तीसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस बेंगलूरु-कोयम्बटूर-बेंगलूरु व चौथी मेंगलूरु-मडगांव-मेंगलूरु वन्दे भारत एक्सपे्रस चलाएगा। 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन ट्रेनों का वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। बेंगलूरु-कोयम्बटूर-बेंगलूरु वन्दे भारत एक्सपे्रस ट्रेन होसूर से होकर गुजरने वाली है, जिससे दोनों प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह रेल सेलम रेल मंडल के क्षेत्राधिकारी वाली ट्रेन होगी। दोनों वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच होने की होंगी। मेंगलूरु-मंडगांव-मेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस निश्चित समय पर संचालित होगी, जो मेंगलूरु से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और 13:05 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में 18:10 पर मडगांव से प्रस्थान करेगी, और 22:45 पर मेंगलूरु पहुंचेगी। ट्रेन मंगलवार को छोडकऱ सप्ताह में छह दिन चलेगी। बेंगलूरु और मालदा के बीच पहली अमृत भारत एक्सप्रेस 30 दिसम्बर को शुरू होगी। सुरक्षा और आराम के लिए जाने जाने वाले लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोचों से सुसज्जित, अमृत भारत एक्सप्रेस में एयरो डायनेमिक डिजाइन है।
शक्ति योजना से बढ़ा यात्री भारराज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी चारों परिवहन निगम की बसों में 11 जून से महिला यात्रियों को निशुल्क यात्रा को तोहफा दिया गया। इसके चलते अचानक बढ़े यात्री भार से निपटने के लिए कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी), बीएमटीसी, केकेआरटीसी सहित चारों निगमों को बसों की संख्या में इजाफा करना पड़ा। केएसआरटीसी ने राज्य के अनेक पर्यटन स्थलों के लिए वातानुकूलित बस सेवाएं शुरू की। वहीं बीएमटीसी ने कमोबेश सभी मेट्रो स्टेशनों मेट्रो फीडर बस सेवा शुरू कर सडक़ पर बढ़ते यात्री दबाव को कम करने की दिशा में अहम काम किया।
बेंगलूरु-मदुरै वन्दे भारत एक्सप्रेस

अगले वर्ष बेंगलूरु-मदुरै-बेंगलूरु के बीच नई वन्दे भारत शुरू करने की रेलवे की तैयारी है।बेंगलूरु मालदा अमृत भारत एक्सप्रेस

अगले वर्ष मिलेगी मेट्रो येलो लाइन

अगले वर्ष मिलेगा येलो लाइन का तोहफा शहर वासियों को मिलेगा। यह मेट्रो लाइन आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक है। इस लाइन पर सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस लाइन की शुरुआत पहले दिसम्बर तक होनी थी। अब इस लाइन का उद्घाटन मई या जून 2024 तक होने की संभावना है। अगले वर्ष ही ग्रीन लाइन पर रीच 3 विस्तार नागसंद्रा से माधवारा 3.05 किलोमीटर खंड पर भी मेट्रो का परिचालन शुरू होने की संभावना है। यह लाइन बेंगलूरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर तक होगी।

Hindi News/ Bangalore / प्रदेश को इस वर्ष चार वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो