scriptकर्नाटक में आवारा कुत्तों का आतंक | Terror of stray dogs in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में आवारा कुत्तों का आतंक

Terror of stray dogs in Karnataka
चित्रदुर्गा में चार साल की एक बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला

बैंगलोरOct 20, 2019 / 08:43 pm

Priyadarshan Sharma

कर्नाटक में आवारा कुत्तों का आतंक

stray dogs

चित्रदुर्गा. आजाद नगर में चार साल की एक बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। लहूलुहान अवस्था में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की। लोग चाहते हैं कि आवारा कुत्तों को पकड़ कर अन्यत्र छोड़ा जाए। लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, यह कोई पहली घटना नहीं है। छह दिन पहले भी कुत्तों ने 6 साल के जमीर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
कॉलेज में रैंप वाक की तैयारी कर रही छात्रा की अचानक मौत
बेंगलूरु. पीनिया थानांतर्गत पहले स्टेज स्थित एक निजी कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीनारायणपुरा निवासी शालिनी (21) के तौर पर हुई है। डीसीपी शशिकुमार के अनुसार कॉलेज में फ्रेशर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रैंप वॉक पर अभ्यास के दौरान उसकी मौत हो गई। सभागार में लगे सीसी कैमरे में इसका फुटेज भी है। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पीनिया पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया।

Home / Bangalore / कर्नाटक में आवारा कुत्तों का आतंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो