scriptकर्नाटक के इस बड़े नेता ने पीएम मोदी को लेकर कही यह बात | This big leader of Karnataka said this about PM Modi | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक के इस बड़े नेता ने पीएम मोदी को लेकर कही यह बात

किसानों के आंदोलन पर दिया सुझाव

बैंगलोरFeb 07, 2021 / 04:32 pm

Santosh kumar Pandey

kumarswamy.jpg
बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों की वापसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद बात करना चाहिए।

जद-एस प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने से पहले उन्होंने कहा कि केवल संवाद से ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पंचमशाली, कुरुबा तथा वाल्मीकि समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हंै। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा को इन समुदायों के मठ प्रमुख तथा नेताओं के साथ संपर्क कर इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
नेताओं की बयानबाजी पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा

पार्टी के जीटी देवगौड़ा समेत कई वरिष्ठ विधायकों की बयानबाजी के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की बयानबाजी पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। इससे पहले भी मैंने स्पष्ट किया है कि जिन नेताओं को पार्टी में बने रहना असहज लग रहा है, वे पार्टी छोडऩे के लिए स्वतंत्र हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो