scriptइन ट्रेनों में करना है यात्रा तो 30 जून के बाद ही करें फैसला | To make the journey in these trains, then decide only after 30th June | Patrika News
बैंगलोर

इन ट्रेनों में करना है यात्रा तो 30 जून के बाद ही करें फैसला

गर्मी की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने

बैंगलोरJun 01, 2019 / 05:21 pm

Ram Naresh Gautam

special

इन ट्रेनों में करना है यात्रा तो 30 जून के बाद ही करें फैसला

बेंगलूरु. बैयप्प्पनहल्ली में नए टर्मिनल संचालन के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन 56503/56504 बेंगलूरु छावनी- विजयवाड़ा-बेंगलूरु छावनी पैसेंजर, ट्रेन 06571/06572 बाणसवाड़ी-होसूर-बाणसवाड़ी डेमू, ट्रेन 06573/06574 बाणसवाड़ी-होसूर-बाणसवाड़ी पैसेंजर व ट्रेन 06577/06578 व्हाइटफील्ड- बाणसवाड़ी-व्हाइटफील्ड डेमू 01 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी।
ट्रेन 08301 संबलपुर-बाणसवाड़ी एक्सप्रेस संबलपुर से 05, 12, 19 और 26 जून को कृष्णराजपुरम-बाणसवाड़ी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन 08 302बाणसवाड़ी-संबलपुर एक्सप्रेस 06, 13, 20 और 27 जून को बानसवाड़ी-कृष्णराजपुरम के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन 16 58 5 यशवंतपुर-मेंगलूरु सेंट्रल एक्सप्रेस यशवंतपुर से 06,13, 20 और 27 जून को यशवंतपुर से शाम 16 .30 बजे के बजाय 20.30 बजे प्रस्थान करेगी।

केआरपुरम-भुवनेश्वर तत्काल एक्सप्रेस आज शाम
बेंगलूरु. गर्मी की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने शनिवार को कृष्णराजपुरम से भुवनेश्वर के बीच एक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।
यह ट्रेन संख्या 06561 कृष्णराजपुरम -भुवनेश्वर तत्काल एक्सप्रेस स्पेशल कृष्णराजपुरम से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम सात बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 0656 2 भुवनेश्वर-कृष्णराजपुरम तत्काल एक्सप्रेस स्पेशल भुवनेश्वर से रविवार प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे कृष्णराजपुरम पहुंचेगी।
ट्रेन में चार सेकंड क्लास स्लीपर कोच, दो जनरल सेकंड क्लास कोच और दो सेकंड क्लास सामान सह ब्रेक-वैन होंगे।

एक ट्रेन 30 जून तक आंशिक निरस्त
बेंगलूरु. दक्षिण मध्य रेलवे में बेगमपेट और बोलारम के बीच लाइन ब्लॉक व रखरखाव कार्य के चलते 01 से 30 जून तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।
ट्रेन 57129 विजयपुरा-बोलारम 01 से 30 जून तक बेगमपेट- बोलारम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन 12509 बेंगलूरु छावनी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 31 मई को शुरू हुई है को खाला में मेगा ब्लॉक के कारण नलहाटी, अजीमगंज, नई फरक्का के रास्ते चलाया जाएगा।

Home / Bangalore / इन ट्रेनों में करना है यात्रा तो 30 जून के बाद ही करें फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो