scriptकर्नाटक में एक लाख के पार हुई कुल मामलों की संख्या | Total number of patients crossed one lakh in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में एक लाख के पार हुई कुल मामलों की संख्या

Karnataka Coronavirus Cases Updates
सोमवार को भी 5324 नए मरीज
बेंगलूरु में 1470 नए मरीज
1847 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी
राज्य में 75 मरीजों की मौत

बैंगलोरJul 27, 2020 / 08:17 pm

Santosh kumar Pandey

corona_update.jpg

कोरोना से बचाव उपायों में कोताही पर लगेगा 10 हजार जुर्माना

बेंगलूरु. कर्नाटक में लगातार पांचवें दिन सोमवार को पांच हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 5,324 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसे मिलाकर राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई।
वहीं बेंगलूरु में कोरोना के 1,470 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना के 101465 मामले सामने आए हैं। इनमें से 37685 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में सोमवार को 1847 मरीज ठीक होकर घर लौटे। राज्य में कोरोना के 61,819 एक्टिव मामले हैं।
सोमवार को 784 मरीज ठीक होकर घर लौटे

बेंगलूरु में सोमवार को 784 लोग ठीक होकर घर लौटे। इस तरह 12,189 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,816
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,816 हो गई। बता दें कि शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 917 लोगों की मौत हो चुकी है।
कहां मिले कितने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1470, बेल्लारी जिले में 840, कलबुर्गी में 631, मैसूरु जिले में 296, उडुपी जिले में 225, धारवाड़ जिले में 193, बेलगावी में 155, कोलार जिले में 142, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 138, रायचूर में 120, दक्षिण कन्नड़ जिले में 119, विजयपुर में 110 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह दावणगेरे में 110, तुमुकुरु में 89, शिवमोग्गा जिले में 76, हासन में 66, यादगिरी जिले मेंं 64 लोगों में कोरोना कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 329 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 329 मरीजों सहित राज्य में कुल 598 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 36, कलबुर्गी में 29 मरीज आईसीयू में हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में एक लाख के पार हुई कुल मामलों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो