scriptचुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू | Two day fair starts in Chunchangiri Math | Patrika News
बैंगलोर

चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू

वस्तुओं का प्रदर्शन

बैंगलोरFeb 19, 2020 / 06:33 pm

Yogesh Sharma

चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू

चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू

मंड्या. नागमंगला तहसील स्थित आदि चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ज्ञान विज्ञान तंत्र मेला बुधवार को शुरू हुआ।
उद्घाटन आदि चुनचनगिरि मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी व उपमुख्यमंत्री अशवथ नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई वस्तुओं का प्रदर्शन किया। मेले में डॉ शिवरामु , डॉ रामे गौडा , पुरुषोत्तम नंद नाथ स्वामी सहित बड़ी संख्या कॉलेज विधार्थी उपस्थित थे।
चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू
वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
मंड्या. मलवल्ली तहसील के दलवाई कोडी ग्राम स्थित प्राचीन बशवेश्वर स्वामी मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में पूजा कराने व दर्शन करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात को गांव में शोभायात्रा निकाली। ग्रामीणों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प कर भव्य स्वागत किया। वार्षिकोत्सव पर मंदिर में दर्शन करने के लिए आसपास गांवों से बड़ी संख्या श्रध्दालु पहुंचे।
कीटनाशक सेवन से किसान की मौत
मंड्या. मद्दूर तहसील में कर्ज से परेशान एक किसान ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार बिदहोसल्ली गांव निवासी सुबेगौड़ा का पुत्र रविकुमार (30) एक माह पूर्व खेत में दो बोरवेल खुदवाने के लिए साहूकारों व बैक से 4 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था। बोरवेल में पानी नहीं मिलने पर हताश होकर मंगलवार दोपहर को खेत में कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजनों को पता चलने पर इलाज के लिए मैसूरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। इस संबंध मद्दूर ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Home / Bangalore / चुनचनगिरि मठ में दो दिवसीय मेला शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो