scriptवाहन चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे लोग | using mobile while driving | Patrika News

वाहन चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे लोग

locationबैंगलोरPublished: Jan 20, 2020 08:47:56 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

सड़क सुरक्षा के बारे में बताया

mobile talking

mobile talking

बेंगलूरु. बेंगलूरु यातायात पुलिस और पीपल ट्री अस्पताल ने सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस उप निरीक्षक (यातायात) हनुमंत राजू ने कहा कि सुरक्षा और सावधानी से अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। जागरूकता के बावजूद लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे हैं। दोपहिया में सफर करते वक्त हेलमेट नहीं पहनने वालों की संख्या भी ज्यादा है। पुलिस उप निरीक्षक (यातायात) नरसिम्हा मूर्ति ने कहा कि कई बच्चे ड्राइविंग करते पकड़े जाते हैं। माता-पिता को इसे प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।
500 नि:शुक्तजनों को नि:शुल्क व्हीलचेयर

बेंगलूरु. रोटरी बेंगलूरु, सदाशिवनगर और एमएस रामय्या मेमोरियल अस्पताल ने सोमवार को 500 नि:शक्तजनों को नि:शुल्क व्हीलचेयर प्रदान किए। गोकुल शिक्षण संस्थान (चिकित्सा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमआर श्रीनिवास मूर्ति ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रोटरी इंटरनेशनल के जिला गवर्नर रोटेरियन समीर हरयाणी और रोटरी बेंगलूरु, सदाशिवनगर के सामुदायिक सेवा निदेशक ए. सुरेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो