कर्नाटक में कल से शुरू होगा टीकाकरण, जानिए कहां-कहां लगेगा टीका
- COVID-19 vaccination in Karnataka
- 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका
- सरकारी केन्द्रों में यह सुविधा नि:शुल्क

बेंगलूरु. राज्य में कोविड-19 के नए मामलों के बढऩे के बीच सोमवार से आम लोगों के लिए राज्य में टीकाकरण ( COVID-19 vaccination in Karnataka) शुरू हो जाएगा। इस चरण में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग और किसी बीमारी से पीडि़त 45 से 59 वर्ष की आयु के लोग टीका लगवा सकते हैं। बीमारी से पीडि़त लोगों को एक पंजीकृत चिकित्सक द्वारा प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
शुरुआती चरण में सभी तालुक स्तर के अस्पताल, जिला अस्पताल और हर जिले के दो चिन्हित निजी अस्पताल, बेंगलोर के प्रमुख अस्पताल और बीबीएमपी से जुड़े स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण होगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार शुरुआती कुछ दिनों में शहरी इलाकों में केवल ऑनलाइन पंजीकृत लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा, वहीं ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन के साथ ही मौके पर भी टीकाकरण किया जाएगा।
सप्ताह में चार दिन
सरकारी केन्द्रों में सप्ताह में चार दिन-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को और निजी अस्पतालों में सभी कार्य दिवसों में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होगा जिसे बाद में संशोधित किया जाएगा।
सरकारी केन्द्रों में जहां यह सुविधा नि:शुल्क होगी वहीं निजी केन्द्रों में इसके लिए 250 रुपए देने होंगे। इसमें से 100 रुपए सेवाशुल्क के रूप में लिए जाएंगे जबकि 150 रुपए भारत सरकार के खाते में जाएंगे।
बेंगलूरु में यहां होगा टीकाकरण
- केसी जनरल अस्पताल, मल्लेश्वरम
- जयनगर जनरल अस्पताल
- बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल
- बोरिंग मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल
- सीवी रामन जनरल अस्पताल
- विक्रम अस्पताल
- मणिपाल अस्पताल, ओल्ड एयरपोर्ट रोड
- राघवेन्द्र पीपल ट्री अस्पताल
- सपतगिरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
- कोलम्बिया एशिया अस्पताल, यशवंतपुर
- अपोलो अस्पताल, शेषाद्रिपुरम
- कोलम्बिया एशिया अस्पताल, सरजापुर
- कोलम्बिया एशिया अस्पताल, व्हाइटफील्ड
- फोर्टीस अस्पताल, बन्नेरघट्टा रोड
- कोलम्बिया एशिया अस्पताल, सरजापुर
- अपोला अस्पताल,बन्नेरघट्टा रोड
- स्पर्श अस्पताल, आरआर नगर,
- बीजीएस जीआईएमएस
- कोलम्बिया एशिया अस्पताल, हेब्बाल
- एस्टर सीएमआई अस्पताल, हेब्बाल
- अपोलो स्पेशियलिटी अस्पताल, जयनगर
- दयानंद सागर अस्पताल, कुमारस्वामी ले-आउट
- मल्लिगे अस्पताल
- शुश्रूषा अस्पताल
- एमएस रामय्या मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल
- नारायण हृदयालय
- राजराजेश्वरी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज