scriptदेशभर में वैक्सीन की कमी: शिवकुमार | Vaccine deficiency across the country: Shivkumar | Patrika News
बैंगलोर

देशभर में वैक्सीन की कमी: शिवकुमार

कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाया विफलता का आरोप

बैंगलोरApr 22, 2021 / 03:21 pm

Santosh kumar Pandey

kpcc_02_news.jpg
बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार ने कहा कि विदेशों को वैक्सीन निर्यात करने से देश में वैक्सीन की कमी होने लगी है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले देश के लोगों को उपलब्ध होनी चाहिए थी। लेकिन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध होने और प्रचार पाने के उद्देश्य से कई देशों को वैक्सीन निर्यात की।
उन्होंनेे कहा कि विदेशों को बड़ी मात्रा में वैक्सीन और दवा निर्यात की गई है। केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही हैं। शिवकुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी मंत्री लोगों का सामना करने से डरने लगे हैं। प्रदेश में एक तरह से राज्यपाल का शासन है।
राज्यपाल से सर्वदलीय बैठक कराना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार जिला और तालुक पंचायतों के चुनाव कराने में रुचि नहीं दिखा रही है। चुनाव टालने के लिए कोरोना का बहाना किया जा रहा है।

Home / Bangalore / देशभर में वैक्सीन की कमी: शिवकुमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो