scriptउपलब्ध टीके केवल दूसरी डोज के लिए | Vaccines available for second dose only | Patrika News
बैंगलोर

उपलब्ध टीके केवल दूसरी डोज के लिए

तहसीलदारों के साथ वर्चुअल बैठक

बैंगलोरMay 15, 2021 / 03:59 pm

Santosh kumar Pandey

vaxin.png
मैसूरु. जिला प्रशासन के पास उपलब्ध टीकों का उपयोग अब केवल दूसरी खुराक के लिए किया जाएगा। जिलाधिकारी रोहिणी सिंदूरी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां जिले के सभी तहसीलदार तथा पंचायतों के सीइओ के साथ वर्चुअल बैठक के पश्चात कहा कि पहला डोज ले चुके लोगों को निर्धारित समय में दूसरा डोज देना अनिवार्य है। इस कारण अभी उपलब्ध टीकों का उपयोग केवल 44 से अधिक उम्र वालों को दूसरे डोज के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 44 से अधिक उम्र के लोगों को दूसरा डोज नहीं मिलने पर पहला डोज अप्रभावी होने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग केवल टीका लगाने के लिए बेंगलूरु शहर से मैसूरु जिले के विभिन्न गांवों में पहुंच रहे हैं, ऐसे लोगों को तुरंत पृथकवास में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गांवों में कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि ऋण तथा ब्याज कि किश्तें वसूलने के लिए घर-घर जा रहे हैं। ऐसी कंपनियों को वसूली रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Home / Bangalore / उपलब्ध टीके केवल दूसरी डोज के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो