scriptखेल प्रतियोगिता में समाज के युवाओं ने दिखाया जोश | Youth of the society showed enthusiasm in sports competition | Patrika News
बैंगलोर

खेल प्रतियोगिता में समाज के युवाओं ने दिखाया जोश

राजाराम आंजणा पटेल संघ की खेल प्रतियोगिता

बैंगलोरJan 31, 2024 / 02:03 pm

Santosh kumar Pandey

anjana_patel.jpg
बेंगलूरु. राजाराम आंजणा पटेल संघ, बेंगलूरु के तत्वावधान में, मुख्य अतिथि जोगाराम चौधरी, अध्यक्ष अखिल भारतीय आंजणा समाज की अध्यक्षता में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष करनाराम बोका, शिक्षण संस्थान कोषाध्यक्ष रघुनाथराम काग, सरोज चौधरी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। एपीएल-14 टूर्नामेंट में क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों में 57 टीमों ने भाग लिया। जिसमें क्रिकेट में सीएम एकादश विजेता, रामदेव रायल्स उप विजेता रही। सीएम एकादश के राजेश फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे। बेस्ट बॉलर सुरेश (रामदेव रायल्स) रहे तथा वालीबॉल में विजेता टीम राजस्थान रायल्स एवं उप विजेता चौधरी स्पोर्ट्स रही। मैन आफ द सीरीज रितेश पटेल, मैन आफ द मैच प्रमोद पटेल, बेस्ट अटेकर धनाराम, बेस्ट नेटर संतोष कुमार, बेस्ट सर्विस सोनाराम रहे।
कबड्डी मे विजेता टीम सिवांसी सुपर स्टार एवं उप विजेता बेंगलूरु टाइगर्स, मैन आफ द सीरीज कैलाश चौधरी (सिवांसी सुपरस्टार), बेस्ट कैचर लक्ष्मण चौधरी (सिवांसी सुपर स्टार), बेस्ट रैडर लुंबाराम चौधरी (बेंगलूरु टाइगर्स) रहे तथा अंडर 19 क्रिकेट में विजेता पटेल टाइगर्स, उप विजेता सामुजा इलेवन रहे। अंडर 19 कबड्डी में विजेता सिवांसी सुपर स्टार, उप विजेता जय बजरंग बली रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता के प्रायोजक मांगीलाल, बगाराम व फ्री चिकित्सा की सेवा नेमाराम ने दी।आंजणा पटेल समाज की कर्नाटक की संस्थाओं के अध्यक्षों व सचिवों के साथ में, अखिल भारतीय आंजणा समाज के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सदस्यों की बैठक में बच्चों के लिए मोटिवेशन शिविर आयोजित करने, विभिन्न शैक्षणिक हब वाले शहरों पर छात्रावास और कोचिंग सेंटर खोलने पर विचार विमर्श किया गया तथा दिल्ली मे निर्माणाधीन व कोटा में प्रस्तावित भवनों के लिए योगदान पर चर्चा हुई।
कर्नाटक पटेल भवन पर, अखिल भारतीय आंजणा समाज के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा समाज के सीए, इंजीनियर, डाक्टर, नर्सिंग और मार्केटिंग मेनेजमेंट के क्षेत्र से जुडे हुए लोगों के साथ महिला मंडल की बैठक रखी गई।समाज के सात से चौदह साल के होनहार बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग दो सौ बच्चों ने भाग लिया।

Hindi News/ Bangalore / खेल प्रतियोगिता में समाज के युवाओं ने दिखाया जोश

ट्रेंडिंग वीडियो