scriptजीतो स्पोर्ट्स में युवाओं ने दिखाया खेल कौशल | Youth showed sports skills in Jeeto Sports | Patrika News
बैंगलोर

जीतो स्पोर्ट्स में युवाओं ने दिखाया खेल कौशल

जीतो राष्ट्रीय खेल की तैयारी शुरू

बैंगलोरJan 31, 2024 / 02:11 pm

Santosh kumar Pandey

jitooo.jpg
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु साउथ और जीतो बेंगलूरु नॉर्थ ने जैन समुदाय के युवा एथलीटों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए बेंगलूरु सिटी इंस्टीट्यूट में जीतो स्पोर्ट्स का आयोजन किया। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों में छह रोमांचक खेल खेले गए, जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, तैराकी, शतरंज और एथलेटिक्स आदि में सैकड़ों खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को मई में बेंगलूरु में होने वाले जीतो राष्ट्रीय खेलों में जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा।
संयोजक, जीतो बेंगलूरु दक्षिण से अमित मेहता और बेंगलूरु उत्तर से विमलेश भंडारी ने दिनेश बोहरा अध्यक्ष बेंगलूरु दक्षिण, इंदरचंद बोहरा अध्यक्ष बेंगलूरु उत्तर, दीपक श्रीश्रीमाल मुख्य सचिव बेंगलूरु दक्षिण, सुधीर गादिया मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया। बेंगलूरु दक्षिण के उपाध्यक्ष उदय जैन का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में अशोक सालेचा, अध्यक्ष जीतो केकेजी जोन, एच संजय सिसोदिया खेल सचिव केकेजी और टीएनएपीटीएस जोन, राजन जैन खेल संयोजक जीतो केकेजी जोन, दिनेश बोहरा अध्यक्ष जीतो बेंगलूरु दक्षिण, इंदरचंद बोहरा अध्यक्ष जीतो बेंगलुरु उत्तर, दीपक श्रीश्रीमाल मुख्य सचिव शामिल थे। सुधीर गदिया, मुख्य सचिव बेंगलूरु नॉर्थ, विजय जैन, कोषाध्यक्ष नॉर्थ, और साउथ और नॉर्थ के सभी प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय खेल 24-25 मई को द्रविड़ पादुकोण सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में आयोजित किए जाएंगे। सचिव देव सामर ने विचार व्यक्त किए। कमल पुनमिया एवं सिद्धार्थ पटवा ने आगामी टूर्नामेंट की जानकारी दी।

Hindi News/ Bangalore / जीतो स्पोर्ट्स में युवाओं ने दिखाया खेल कौशल

ट्रेंडिंग वीडियो