scriptयौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर | Youth will not come back - Acharya Vimalsagar | Patrika News
बैंगलोर

यौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर

धर्मसभा

बैंगलोरJan 17, 2022 / 08:00 am

Yogesh Sharma

यौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर

यौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर

मैसूरु. जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नजरबाद स्थित आदिश्वर वाटिका में विराजित आचार्य विमलसागर सूरीश्वर ने श्रद्धालुओं की धर्मसभा में कहा कि राग-द्वेष को कम करना ही श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना है और उनसे पूरी तरह मुक्त हो जाना साधना की परम सिद्धि। कोई चाहे जितनी उपासना, आराधना या इबादत करे, लक्ष्य अगर राग-द्वेष को जीतने का नहीं है तो सारी गतिविधियां निरर्थक सिद्ध होंगी। जैनाचार्य के सान्निध्य में शहर में धर्म जागरण का अद्भुत माहौल बना है। दोपहर को 13 से 25 वर्ष तक के युवक-युवतियों की सभा को मार्गदर्शन देते हुए आचार्य ने कहा कि यौवन काल जिंदगी का स्वर्णकाल है। यह एक बार गुजर जाने के बाद लौटकर पुन: नहीं आएगा। यौवन का समय ही समग्र जीवन का निर्धारण और मूल्यांकन करेगा। आप कौन हैं और कितने बड़े या धनवान हैं, ये बातें जीवन का निर्धारण नहीं करेगी, आपकी नीतियां और सिद्धांत ही जीवन की दिशा तय करेंगे। इस दौरान जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, उपाध्यक्ष वसंत जैन, सचिव प्रवीण दांतेवाडिय़ा, आदिनाथ जैन संघ के सदस्य गौतम सालेचा,भोजराज पोरवाल मौजूद रहे। सोमवार सुबह सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय प्रांगण में आचार्य विमलसागर आदि ठाणा का मंगल प्रवेश होगा। सुबह आचार्य की निश्रा में पहली मंजिल पर नवनिर्मित भंवरीदेवी अमृतलाल बाफणा जैन डायलिसिस भवन तथा द्वितीय मंजिल पर नवनिर्मित आयुर्वेदिक सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा।
ईटा मित्र मंडल ने मकर संक्रांति पर्व मनाया
बेंगलूरु. ईटा गॉर्डन अपार्टमेंट गोल्ड मित्र मंडल ने संक्रांति पर्व उल्लास के साथ मनाया। रात्रि में खुले स्थान पर मित्रों ने मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर पारंपरिक गीतों के साथ पर्व मनाया। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, पकौड़े आदि का आनन्द लिया। इस अवसर पर रमेशचंद दक, निर्मल कुमार संकलेचा, भरत तलेसरा, मनोज भैय्या, संतोष बागरेचा, रमेश कुमार बाफना, महीपाल सुराणा, कपूरचंद कटारिया, रतन मेहता, प्रकाश मुणोत, जयंतीलाल ओस्तवाल, कमलेश मुणोत, गौतम मालू, संपत दक, सुनील छाजेड़ आदि उपस्थित थे।
यौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर

Home / Bangalore / यौवन लौटकर नहीं आएगा- आचार्य विमलसागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो