scriptनिजी वाहनों पर जाति, संगठन और पदनाम लिखने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई | Action will be taken against those writing designation on vehicles | Patrika News
बांसवाड़ा

निजी वाहनों पर जाति, संगठन और पदनाम लिखने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई

– पुलिस मुख्यायल से जारी हुए आदेश- वाहनों पर जाति, संगठन या पदनाम लिखने वालों पर होगी कार्रवाई

बांसवाड़ाSep 04, 2019 / 05:04 pm

Varun Bhatt

निजी वाहनों पर जाति, संगठन और पदनाम लिखने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई

निजी वाहनों पर जाति, संगठन और पदनाम लिखने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई

बांसवाड़ा. अपने निजी वाहनों पर स्वयं की जाति, संगठनों के पदनाम, पूर्व पद, गांव का नाम या अन्य विभिन्न चिन्ह या स्लोगन लिखने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे वाहनों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने सख्ती करते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि एक संस्था की ओर से मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक पत्र दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि प्रदेश में ऐसे वाहनों की तादात लगातार बढ़ती जा रही हैिि, जनके मालिकों ने वाहनों पर अपना नाम, पद, भूतपूर्व, संगठन, गांव का नाम या अन्य कोई विशेष चिन्ह का इस्तेमाल कर रखा है। इससे वाहन चालक का ध्यान भंग होता है, जिससे क्षणभर में आकस्मिक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जुलूस में आपत्तिजनक नारों और धारदार हथियारों पर रहेगी पाबंदी, गुलाल उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

अब तक अपनी मनमानी
लोगों ने वाहनों की नंबर प्लेट तक को नहीं छोड़ा है। कई वाहन स्वामियों ने अपनी नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर रखी है। इसके अलावा कईयों ने नंबर प्लेट्स की जगह स्लोगन एवं नाम लिखे हुए हैं। गाड़ी के कांच एवं अन्य कई स्थानों पर इस तरह के स्लोगन, नाम पद नाम, भूतपूर्व आदि लिख रखा है।

Home / Banswara / निजी वाहनों पर जाति, संगठन और पदनाम लिखने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो