scriptबांसवाड़ा : युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े परिजन, देखें वीडियो… | After killing the young man, the body was thrown into the bushes | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े परिजन, देखें वीडियो…

Murder In Banswara, Rajasthan Crime News : नहर के समीप सड़ी-गली लाश मिली, तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर माने ग्रामीण

बांसवाड़ाApr 07, 2020 / 12:26 pm

mradul Kumar purohit

बांसवाड़ा : युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े परिजन, देखें वीडियो...

बांसवाड़ा : युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े परिजन, देखें वीडियो…

बांसवाड़ा/ठीकरिया. सदर थाना क्षेत्र के नवागांव में नहर के समीप झाडिय़ों में सोमवार को एक युवक का सड़ा-गला शव झाडिय़ों के पास पड़ा मिला। म़ृतक पर बीते दिनों लूट की वारदात में शामिल होने का आरोप था। शव मिलने पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इधर, पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है। सदर थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि सज्जनगढ़ क्षेत्र के राठधनराज गांव निवासी बादरमल पुत्र लक्ष्मणसिंह नायक ने चार अप्रेल को रिपोर्ट दी कि वह दो अप्रेल की रात करीब आठ बजे वाहन से नवागांव होकर अपने गांव लौट रहा था। नवागांव से गुजरने वाली नहर के समीप चार-पांच लडक़ों ने उसे रोका और मारपीट कर 17-18 हजार रुपए लूट लिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात में पांच आरोपी राजेश, शैलेन्द्र, दिलीप, मुकेश व संतोष शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा।
जमकर किया हंगामा : – सोमवार सुबह नवागांव मोक्षधाम के निकट संतोष (22) पुत्र छगनलाल दायमा निवासी वड़लीपाड़ा भापोर का शव मिला। शव पूरी तरह सडऩे से उसमें कीड़े भी पड़ गए थे। एक हाथ व पैर भी नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शिनाख्तगी के बाद परिजनों व ग्रामीण यह कहते हुए सडक़ पर बैठ गए कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, शव नहीं ले जाने देंगे। मौके पर मौजूद मृतक के परिवार के सूर्यकरण ने बताया कि संतोष मित्रों के साथ रात को जा रहा था। अज्ञात व्यक्ति ने बाइक से पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात व्यक्ति, संतोष व अन्य के बीच हाथापाई हो गई। बाद में अज्ञात व्यक्ति ने बिजलिया के कुछ युवकों को बुलाया जो संतोष को अपने साथ ले गए। उसके बाद कोई पता नहीं चलने पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। उन्होंने संतोष की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
उपाधीक्षक व अन्य थानाधिकारी भी पहुंचे : – इधर, सूचना मिलने पर उपाधीक्षक अनिल मीणा, थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया, कलिंजरा थानाधिकारी देवीलाल मय जाब्ते पहुंचे। उन्होंने आक्रोश जता रहे लोगों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या, अपहरण, सबूत नष्ट करने सहित धारा में मामला दर्ज करने की मांग करते रहे। सीआई देवीलाल ने पुलिस अधीक्षक से मृतक के परिजनों से बात कराई। उनके आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इस दौरान सागवाडिय़ा, भापोर, नवागांव के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। थानाधिकारी मुरारिया ने बताया कि लूट की वारदात की रिपोर्ट देने वाला फरियादी भी संदेहास्पद लगा। उसने स्वयं को अकेला जाना बताया, लेकिन उसका भाई भी साथ होने की जानकारी मिली। पूछताछ में पता चला कि लूट की कथित वारदात के बाद बादर ने कॉल किया, जिस पर दो लोग सुनील उर्फ कालू पुत्र उरमल व उरमल पुत्र कालू आए। उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ। इस दौरान संतोष व शैलेन्द्र नहर में गिर गए। शैलेन्द्र तो जैसे-तैसे भाग निकला, लेकिन संतोष को वे अपने साथ ले गए। मामले में बादर पर दबाव बनाया तो पता चला कि संतोष को मार दिया है। इसके बाद सोमवार को संतोष का शव मिला। उन्होंने बताया कि मामले में बादमल, सुनील व उरमल सहित अन्य साथियों के खिलाफ हत्या में मामला दर्ज किया है। अनुसंधान के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े परिजन, देखें वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो