scriptपंचायती राज चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति अब निर्वाचन आयोग पर निर्भर | appointment of contractual doctors is dependent on Election Commission | Patrika News
बांसवाड़ा

पंचायती राज चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति अब निर्वाचन आयोग पर निर्भर

Rajasthan Election Commission : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दान में मिल रही 3 एंबुलेंस के संचालन का बंदोबस्त भी टला

बांसवाड़ाDec 28, 2019 / 05:39 pm

deendayal sharma

पंचायती राज चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति अब निर्वाचन आयोग पर निर्भर

पंचायती राज चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति अब निर्वाचन आयोग पर निर्भर


बांसवाड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति की शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में चिकित्सकों के अभाव से आ रही दिक्कतों के मद्देनजर डॉक्टरों की संविदा पर नियुक्ति का मामला उठा। हालांकि यह आचार संहिता लगने से टल गया, लेकिन इसके अनुमोदन को राज्य निर्वाचन आयोग को मंजूरी के लिए भेजने पर सहमति हुई। गौरतलब है पत्रिका ने पिछले दिनों आंबावाड़ी में एक भी डॉक्टर नहीं होने से से एएनएम के भरोसे के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन पर खबर प्रकाशित की थी। ऐसे हालात को लेकर कलक्टर एवं समिति अध्यक्ष अंतरसिंह नेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएमएचओ एचएल ताबियार ने पांच चिकित्सकों के नियुक्ति का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखा। चर्चा में पंचायतराज चुनाव की आचार संहिता लगने का जिक्र हुआ, तो कलक्टर नेहरा ने निर्वाचन आयोग से अनुमति के लिए पत्र भेजने की बात कही। बैठक में न्यूक्लीयर पावर कार्पोरेशन की ओर से बांसवाड़ा जिला चिकित्सालय, बदरेल और छोटी सरवन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही तीन एंबुलेंस को रियायती दर पर संचालित कराने की व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा गया। सीएमएचओ ने अत्याधुनिक सुविधा युक्त इन एंबुलेंस को चलाने के लिए ड्राइवरों के वेतन के खर्च के लिहाज से इसे उचित बताया, तो कलक्टर नेहरा ने 104 और 108 सेवाएं होते हुए औचित्य पर सवाल किया। बाद में उन्होंने तीनों एंबुलेंस हेंडओवर करने पर मेडिकल रिलीफ सोसायटी में इस पर निर्णय करने और तब तक मौजूदा चालकों से संचालन करने के निर्देश दिए। इससे पहले बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना और निरोगी राजस्थान अभियान पर चर्चा के उपरांत एएनसी पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांचों, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, मिशन इंद्रधनुष के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना, मौसमी बीमारियों, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण सहित विभिन्न विभागीय गतिविधियों की प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में एडिशनल सीएमएचओ डॉ. हरीश कटारा, डिप्टी सीएमएचओ दीपक निनामा, आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली, डीपीएम ललितसिंह झाला, वनिता त्रिवेदी के अलावा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीएचसी प्रभारी मौजूद थे।
जारी रहेगा पुरुष नसबंदी पर 2000 रुपए अतिरिक्त देने का क्रम : – बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्राप्त पुरस्कार राशि के इस्तेमाल पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रोत्साहन स्वरूप पुरुष नसबंदी पर देय राशि के साथ पुरस्कार राशि से दो हजार रुपए अतिरिक्त देने के प्रयोग से आशातीत परिणाम आने की जानकारी दी गई। साथ ही यह क्रम जारी रखने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर सर्वसम्मति से आगे भी पुरस्कार राशि से नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 2 हजार अतिरिक्त देने की मंजूरी दी गई। गौरतलब है कि सरकार की ओर से पुरुष नसबंदी पर तीन हजार, जबकि महिला नसबंदी पर दो हजार रुपए देय है।

Home / Banswara / पंचायती राज चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति अब निर्वाचन आयोग पर निर्भर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो