scriptबांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में | Banswara news | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में

बांसवाड़ा. पहले चरण के पंचायत चुनाव के बाद अब प्रशासन दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है। 22 जनवरी को बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगड़तलाई, सज्जनगढ़ एवं तलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच-सरपंचों के निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को हरिदेव जोशी रंगमंच एवं लोधा स्थित न्यू लूक स्कूल में हुआ।

बांसवाड़ाJan 18, 2020 / 11:42 pm

Yogesh Kumar Sharma

बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में

बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में,बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में,बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में

बांसवाड़ा. पहले चरण के पंचायत चुनाव के बाद अब प्रशासन दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है। 22 जनवरी को बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगड़तलाई, सज्जनगढ़ एवं तलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच-सरपंचों के निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को हरिदेव जोशी रंगमंच एवं लोधा स्थित न्यू लूक स्कूल में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि चुनाव कार्य को पूरी सजगता के साथ आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए पूरा करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोविन्द सिंह राणावत ने चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी। अनन्त जोशी, प्रमोद कुमार ताबियार, अनिल स्वर्णकार, लोकेश शुक्ला ने मतदान व मतगणना का प्रशिक्षण दिया। जयप्रकाश नागर, मयंक पण्डया, विमल चौबीसा, संजय गोयल ने भी विभिन्न जानकारियां दी। इस दौरान ईवीएम संचालन एवं मतदान पेटी संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को
बांसवाड़ा. दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा आधारित विविध गतिविधियां शिक्षण संस्थाओं में होगी। इसमें मतदाता साक्षरता क्लबों की स्थापना, वाद-विवाद, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मॉक पोल होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) नरेश बुनकर ने बताया निर्वाचन क्षेत्र से 2 श्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारी, 2 मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक हो एवं 10 मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो को कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा. अब प्रशासन जुटा दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो