scriptबांसवाड़ा.पुलिस अफसरों पर ‘टाइगर’ गरजे- जागो और रिजल्ट दो वरना… | Banswara news | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा.पुलिस अफसरों पर ‘टाइगर’ गरजे- जागो और रिजल्ट दो वरना…

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के बाद जिले में पस्त पुलिसिंग को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने थानाधिकारियों की क्लास ली। इस दौरान संवेदनशील होने की सीख देते हुए उन्होंने पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर रिजल्ट मांगा और स्पष्ट किया कि अब लचर परिणाम पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

बांसवाड़ाFeb 26, 2020 / 02:39 am

Dindyal Sharma

बांसवाड़ा.पुलिस अफसरों पर ‘टाइगर’ गरजे- जागो और रिजल्ट दो वरना...

बांसवाड़ा.पुलिस अफसरों पर ‘टाइगर’ गरजे- जागो और रिजल्ट दो वरना…

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के बाद जिले में पस्त पुलिसिंग को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने थानाधिकारियों की क्लास ली। इस दौरान संवेदनशील होने की सीख देते हुए उन्होंने पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर रिजल्ट मांगा और स्पष्ट किया कि अब लचर परिणाम पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
एसपी कार्यालय में सुबह करीब सवा ग्यारह बजे से शुरू हुई अपराध बैठक अपराह्न तक चली। इस दौरान थानावार कार्यप्रगति पूछकर एसपी ने बलात्कार, पोक्सो एक्ट, गैरइरादतन हत्या, हादसों में मौत, एससी-एसटी एक्ट के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर दर्ज होने के दो महीने की समय सीमा में अनुसंधान पूरा करने और टाइम फ्रेम के अनुसार गिरफ्तारियां कर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई करने को कहा। एसपी शेखावत ने बढ़ते सडक़ हादसों पर चिंता जताते हुए हुए स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और हादसों के कारण चिह्नित कर निवारण के उपाय सुनिश्चित करें। एसपी ने स्पष्ट कहा कि इत्तला पर यथासंभव खुद थानाधिकारी मौके पर जाकर हालात देखें, घायलों को अस्पताल भिजवाएं, जिससे डेथ रेट में कमी आए। बैठक में चोरी-नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर भी पड़ताल के निर्देश दिए गए। साथ ही कायदे और जिम्मेदारी का सबक सिखाते हुए एसपी ने थानाधिकारियों से स्प्ष्ट किया कि दायित्व निर्वहन नहीं करने पर कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।
बोर्ड परीक्षा को लेकर भी संजीदगी
बोर्ड की परीक्षाएं करीब होने के मद्देनजर एसपी शेखावत ने थानाधिकारियों को अपने इलाकों में लाउड-स्पीकर बजाने वालों और ध्वनि प्रदूषण कर बच्चों-बुजुर्गों को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा विधानसभा सत्र के मद्देनजर प्रश्नों के समय सीमा में जवाब देने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसपी अनिल मीणा, कोतवाल भैयालाल, सीआई बाबूलाल मुरारिया, प्रदीब बिट्ठू सहित सभी थानाधिकारी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर अनर्गल एसएसएस पर भी किया सावचेत
एसपी ने सोशल मीडिया पर अनर्गल एसएमएस-एमएमएस भेजकर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे या आपराधिक घटनाओं को विस्तारित कर समाज में जहर घोलने के प्रयास करने वालों के प्रति भी सावचेत रहने के निर्देश दिए। बैठक में उन्हें कहा कि इस तरह की गतिविधि से दूरगामी परिणाम नकारात्मक मिलने के अंदेशे पर तत्काल कार्रवाई करें।
बैठक के बाद छह अफसरों का तत्काल बदलाव लाकर दिए संकेत
बैठक के बाद पुलिस प्रशासन ने जिले के थानों में प्रशासनिक आधार बताते हुए उठापटक कर चार पुलिस निरीक्षकों और दो थानेदारों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर अपनी मंशा भी जाहिर कर दी। फेरबदल के लिए जारी दो आदेशों में से एक में एसपी कार्यालय में तैनात अपराध सहायक सुरेंद्रसिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया,, वहीं उनकी जगह लोहारिया से सीआई प्रदीप बिट्ठू को लगाया गया। उधर, लोहारिया थाने में बिट्ठू की जगह पुलिस लाइन से सीआई हनुवंतङ्क्षसह को लगाया गया है। साथ ही एकबारगी जिले से बाहर तबादले के बाद लौटे सीआई बाबूलाल मुरारिया को वापस सदर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा दूसरे आदेश के तहत अरथूना थानाधिकारी हरिशंकर को भूंगड़ा में तैनात कर भूंगड़ा थानाधिकारी गजवीरसिंह को अरथूना भेजा गया। गौरतलब है कि सीआई मुरारिया इससे पहले लाइन में भेजे गए। फिर उनका तबादला चित्तौडग़ढ़ हुआ और फिर जिले में वापसी पर अब विकल्प नहीं मिलिने पर फिर सदर थाने में लगाए गए हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा.पुलिस अफसरों पर ‘टाइगर’ गरजे- जागो और रिजल्ट दो वरना…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो