scriptऐसा क्या हुआ कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया बांसवाड़ा का नाम, 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बनाया यह कीर्तिमान और… | Banswara's oath-taking campaign entered into India Book of Records | Patrika News
बांसवाड़ा

ऐसा क्या हुआ कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया बांसवाड़ा का नाम, 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बनाया यह कीर्तिमान और…

समन्वित प्रयासों से मिली बांसवाड़ा को उपलब्धि : कलक्टर

बांसवाड़ाJun 13, 2019 / 01:31 pm

Varun Bhatt

banswara

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बांसवाड़ा का शपथ महाअभियान, 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने ली थी शपथ

बांसवाड़ा. आम चुनाव के तहत जिले में मतदाता जागरूकता की मुहिम में गत 24 अप्रेल को आयोजित शपथ महाअभियान को देश की प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर््स में स्थान मिला है। इस संबंध में बुधवार को इंडिया बुक ऑफ रिकाडर््स कार्यालय से प्रमाण पत्र, मैडल इत्यादि जिला प्रशासन को प्राप्त हुए। इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र, मैडल, बैज और अन्य सामग्री स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ गोविंदसिंह राणावत व अतिरिक्त प्रभारी व जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने जिला कलक्टर आशीष गुप्ता को मैडल पहनाया और प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री सौंपते हुए इस उपलब्धि के लिए कलक्टर व टीम बांसवाड़ा को बधाई दी।
राजस्थान पत्रिका अभियान : एमजी अस्पताल में रक्त की किल्लत को दूर करने भारत विकास परिषद और ब्राह्मण महासभा ने किया रक्तदान

कलक्टर आशीष गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित शपथ महाअभियान के तहत एक साथ 3 लाख 30 हज़ार 141 लोगों द्वारा मतदान करने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ लेने के रिकार्ड को दर्ज किया गया है और यह उपलब्धि बांसवाड़ा जिलेवासियों के समन्वित प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिकों सहित अन्य का आभार व्यक्त व्यक्त किया। रिकाड्र्स की पुष्टि के लिए यह सामग्री प्राप्त हुई आकर्षक प्रमाण पत्र, एक यूनिक आईबीआर पेन, रिकार्डधारक जिला कलक्टर का परिचय पत्र, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की नवीनतम प्रति, एक आईबीआर बेज, एक आईबीआर मेडल और दो आईबीआर कार स्टीकर्स प्रेषित किए हैं।

Home / Banswara / ऐसा क्या हुआ कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया बांसवाड़ा का नाम, 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बनाया यह कीर्तिमान और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो