scriptसरकारी स्कूलों को दान देने में बांसवाड़ा टॉप पर, लगातार दूसरे महीने राज्य में अव्वल | Banswara tops in ranking of Gyan Sankalp portal | Patrika News
बांसवाड़ा

सरकारी स्कूलों को दान देने में बांसवाड़ा टॉप पर, लगातार दूसरे महीने राज्य में अव्वल

Gyan Sankalp Portal : दानदाताओं ने बांसवाड़ा के स्कूलों के लिए दिया 10.91 लाख से ज्यादा का योगदान

बांसवाड़ाJan 02, 2020 / 01:04 pm

deendayal sharma

सरकारी स्कूलों को दान देने में बांसवाड़ा टॉप पर, लगातार दूसरे महीने राज्य में अव्वल

सरकारी स्कूलों को दान देने में बांसवाड़ा टॉप पर, लगातार दूसरे महीने राज्य में अव्वल

बांसवाड़ा. शिक्षा विभाग के ज्ञान संकल्प पोर्टल की रैंकिंग में बांसवाड़ा लगातार दूसरे महीने दिसम्बर में भी राज्य में सिरमौर बना है। दानदाताओं ने बांसवाड़ा के स्कूलों में विभिन्न विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों के लिए दस लाख 91 हजार 369 रुपए का योगदान दिया है जो राज्य में सबसे ज्यादा है। डोनेट टू ए स्कूल श्रेणी के तहत जिले का एक प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है तो एक अन्य प्रोजेक्ट आनलाइन हो गया है। ज्ञान संकल्प पोर्टल पर जारी रैंकिंग के अनुसार जोधपुर दूसरे और चूरू तीसरे स्थान पर है। कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु भट्ट ने बताया कि जिले में क्रिएटिव वर्क ऑन प्रोजेक्ट के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवाडिया में 125000 के मुख्य द्वार के निर्माण का प्रोजेक्ट का अप्रूवल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परतापुर की संस्था प्रधान ममता मीणा के प्रोत्साहन से मुनव्वर भाई कोठारी एवं उनकी स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से विद्यालय भवन एवं कक्षा कक्ष की मरम्मत के लिए 21 लाख 23 हजार का प्रोजेक्ट ज्ञान संकल्प पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा चुका है। इसके अलाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगढ़ी के शिक्षक दिनेश कुमार सेवक ने स्वयं बागीदौरा ब्लॉक के विद्यालयों में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए भामाशाह बनकर डोनेट किए। नाहरपुर उमावि के लिए मुम्बई में सीए पंकज ने ऑनलाइन एक लाख रुपए दान किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एंजलिका पलात, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मावजी खांट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश पंड्या एवं उनकी टीम के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के टीम वर्क से यहउपलब्धि हासिल हुई है।

Home / Banswara / सरकारी स्कूलों को दान देने में बांसवाड़ा टॉप पर, लगातार दूसरे महीने राज्य में अव्वल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो