scriptबांसवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं का किया सम्मान | Banswara : Voters got reward on National Voters day | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं का किया सम्मान

दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस-
 
 

बांसवाड़ाJan 26, 2020 / 12:26 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं का किया सम्मान

बांसवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं का किया सम्मान

बांसवाड़ा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सिलसिले में जिला निर्वाचन स्वीप प्रकोष्ठ और उपखण्ड कार्यालय बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गोविन्द गुरु जनजातिय सभागार में 10वां मतदाता दिवस मनाया। कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने मतदान की शपथ दिलाई। उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चूण्डावत ने मतदाता दिवस की सार्थकता की जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने मतदाता साक्षरता व जागरूकता संबंधी जानकारी दी। एडीएम नरेश बुनकर ने कहा कि इस वर्ष की राष्ट्रीय मतदाता थीम और सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता द्वारा हम सबको मिलकर हमारे जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक करना है।
इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुजुर्ग मतदाताओं में कुशलगढ़ के खेरदा गांव के 106 वर्षीय हडिय़ा पुत्र रंगजी, राखो की 105 वर्षीया जमना वीरा तथा सुरपुर की 103 वर्षीया उमिया पत्नी गुलाबजी सहित नए मतदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शपथ महा अभियान के इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने पर प्रभारियों में कमलेश शर्मा, भूपेश पंड्या और दीपेश शर्मा को, इलेक्ट्रॉन लिटरेसी क्लब में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर भारती विद्या मंदिर बीएड कॉलेज, राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बांसवाड़ा के संस्थाप्रधानों को भी सम्मानित किया।
ये भी हुए सम्मानित

विधानसभा क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रभुलाल पाण्डोर, रजनीश उकावत, रामचन्द्र डामोर, नवलकिशोर, भगवानलाल, चेतनलाल रोत, बादरसिंह कटारा, सुमित कुमार शर्मा, कैलाश निनामा, गिरिशचन्द्र पण्ड्या, मनोज शर्मा, मनोज सोनी, अब्दुल कादिर, मगनलाल डामोर, परेश गर्ग को सम्मानित किया। संचालन रंगकर्मी सतीश आचार्य ने किया। आभार भूपेश पंड्या ने व्यक्त किया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं का किया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो