scriptनोटा दबाने में बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल, 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई भी प्रत्याशी | Banswara voters used most of the NOTA in lok sabha election 2019 | Patrika News
बांसवाड़ा

नोटा दबाने में बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल, 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई भी प्रत्याशी

पिछले लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट पर कुल 34,404 वोट नोटा को मिले थे

बांसवाड़ाMay 24, 2019 / 04:32 pm

deendayal sharma

banswara

नोटा दबाने में बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल, 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई भी प्रत्याशी

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनावों के बाद परिणाम भी आ गए। वागड़ ने कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा को चुन लिया। इस बार वागड़ में वोट भी खूब पड़े और पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी नोटा दबाने में बांसवाड़ा प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। बांसवाड़ा में कुल 29,962 वोट नोटा को मिले जो कि बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी से भी अधिक है। पिछले लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट पर कुल 34,404 वोट नोटा को मिले थे और बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल रहा था।
Video : ऐतिहासिक जीत के बाद कनकमल कटारा से पत्रिका का पहला साक्षात्कार, वागड़ में विकास पर यह बोले नए सांसद

हालांकि इस बार नोटा को वोट कम मिले फिर भी सवार्धिक नोटा के मामले में बासंवाड़ा आगे रहा। लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा नोटा का उपयोग कुशलगढ़ सीट पर किया गया। जहां 4609 वोटरों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया। वही बागीदौरा में 4591, घाटोल में 4006, गढ़ी में 3675, बांसवाड़ा में 3562, डूंगरपुर में 3130, चौरासी में 3410 और सागवाड़ा में 2974 वोट नोटा को मिले।

Home / Banswara / नोटा दबाने में बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल, 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई भी प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो