scriptबांसवाड़ा : युवाओं ने संभाली कमान, भामाशाह का भी योगदान | Banswara: Youth took over command, Bhamashah also contributed | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : युवाओं ने संभाली कमान, भामाशाह का भी योगदान

जिले के युवा पुलिस मित्र बनकर और भामाशाह जरूरतमंदों को राशन सामग्री देकर कर रहे सहायाता
 

बांसवाड़ाApr 07, 2020 / 01:42 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : युवाओं ने संभाली कमान, भामाशाह का भी योगदान

बांसवाड़ा : युवाओं ने संभाली कमान, भामाशाह का भी योगदान

डडूका. कोरोना सरीखी महामारी से निपटने के लिए पूरे जिले में हर वर्ग अपने-अपने तरह से योगदान दे रहा है। युवा वर्ग पुलिस मित्र बनकर, गांव में बाड़ाबंदी और भोजन पैकेट बनाकर जहां लोगों की मदद को आगे आए हैं। वहीं, भामाशाह और कई संस्थाएं जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाकर मदद कर रही हैं। इसके अलावा जिले की कई पंचायतें गांव में दवा का छिड़काव कर संक्रमण पर लगाम लगाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। इसीक्रम में
खेरन का पारडा संरपच रेखा डिण्डोर, उपसंरपच दिनेश पाटीदार गांव में दवा का छिड़काव करवा रही हैं।
खोडऩ. उम्बाड़ा पंचायत की ओर से क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर सरपंच सरोज देवी निनामा, खुशवीर सिंह राठौड़, उपसरपंच गीतादेवी, जयेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। दूसरी ओर, लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। लोहारिया थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सीसोदिया सरेड़ी बड़ी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
बागीदौरा . भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा की ओर से आयोजित लघु कार्यक्रम में चौकी प्रभारी मनोहरसिंह के मार्गदर्शन में भोजन पैकेट वितरण किये गये। शाखा अध्यक्ष वीर महिपाल दोसी संरक्षक केसरी मल मेहता ,प्यारचंद शाह ,सुरेश जैन, राजेन्द्र दोसी, धीरज दोसी, दिलीप दोसी, सौरभ जैन एवं सचिव विनोद दोसी की उपस्थित रहे।
सरेड़ी बड़ी. सागवाडिया में सरपंच अरविंद मालविया, उप सरपंच करण सिंह व राशन डीलर मकबूल ने ग्राम वजाखरा में घर घर जाकर राशन वितरण किया। इसमें वार्ड पंच मुकेश दायमा, विजय उपाध्याय एवं काना दायमा ने भी सहयोग किया।
तेजपुर. झांतला सरपंच लीलावती कटारा, उपसरपंच गौतमलाल मईड़ा ने मास्क बांटे। साथ ही घर में रहने की सलाह दी।

परतापुर. मेवाड़ा कलाल समाज जिलाध्यक्ष हरिश कलाल के निर्देशानुसार मेवाड़ा कलाल समाज गढ़ी सेंटर गढ़ी की ओर से प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में ग्यारह हजार रुपये की सहायता राशि का चेक उपखण्ड अधिकारी गढ़ी रामचन्द्र खटीक को सुपर्द किया गया। सेंटर सचिव प्रवीण पटेल ने बताया कि इस मौके पर मेवाड़ा कलाल समाज सेंटर गढ़ी के अध्यक्ष सुंदर लाल पटेल ड्डूका, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कलाल, किशनलाल, गणेश आदि उपस्थित थे। इसीक्रम में मलाना ग्राम पंचायत सरपंच रेणुका ने पांच सौ मास्क देकर ग्रामीणों को वितरण शुरू करवाया।
ठीकरिया. उपला घण्टाला में सरपंच मानसिंह चरपोटा के सानिध्य में गेहूं वितरण किए गए। इस दौरान सरपंच मानसिंह चरपोटा, लालजी भाई, रामा भाई, मुकेश, मणिलाल, छगनलाल आदि उपस्थित थे। निरंकारी चेरिटिबल फाउंडेशन की ओर से 80 पैकेट भोजन की सामग्री ग्राम पंचायत को सुपुर्द करवाई। इस दौरान महात्मा नवीन त्रिवेदी, अशोक सुथार, ग्राम विकास अधिकारी नरेश लबाना, वार्डपंच आशीष त्रिवेदी, सुनील जोशी आदि उपस्थित थे।
पालोदा. कोटड़ा में जैन समाज की तरफ से राशन सामग्री के बत्तीस पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटड़ा सरपंच, उपसरपंच आदि उपस्थित रहे। लसाडा निवासी व हाल मुकाम बांसवाड़ा निवासी ललित जोशी ने कलक्टर को ग्यारह हजार रुपयों का चेक प्रदान किया।
तलवाड़ा. कस्बे में सहस्त्र बड़ी औदिच्य ब्राहा्रण समाज के युवाओं ने दवाई छिड़काव किया। युवाओं में सन्नी त्रिवेदी, मोहित व्यास, भावेश त्रिवेदी, जयेश द्विवेदी, अमित त्रिवेदी आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।
जौलाना. कोरोना वायरस के चलते 24 घण्टे अपनी सेवा दे रहे अरथूना थाना व जौलाना चोकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौलाना कर टीम ने किया।
अरथूना. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए रहे प्रयासों के अंतर्गत सोमवार को अरथूना थाना पुलिस लॉकडाउन और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पुलिस मित्र का गठन किया गया। थानाधिकारी गजवीरसिंह ने बताया कि पंचातय समिति के 30 युवाओं को पुलिस मित्रों के रुप में तैनात रहेंगे। इस दौरान जगदीश पंचाल, गोपाल काण्डोर, दिलीप जोशी, योगेश आदी उपस्थित थे।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : युवाओं ने संभाली कमान, भामाशाह का भी योगदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो